पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Sinha) का मानना है कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई पर रोज बातें होती हैं और इस पर गर्व भी होता है लेकिन भारत परतंत्र कैसे हुआ, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. जिससे उन गलतियों से सीख लेते हुए भविष्य में उससे बचा जा सके. बीजेपी नेता ने आईएएनएस से कई मुद्दों पर खुलकर बात की. यहां पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश.
ये भी पढ़ें: नीतीश और तेजस्वी पर विजय सिन्हा का तंज- 'दो ठग एक दूसरे को सीएम और पीएम का दिखा रहे सपना'
सवाल : बिहार में सत्ता का जनादेश मिलने के बाद भी आपकी पार्टी विपक्ष में है, इसका अगले चुनाव में क्या प्रभाव पड़ेगा?
जबाव : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर एनडीए सत्ता में आई थी और पूर्व को घोषणा के मुताबिक नीतीश कुमार सीएम बने. इसके बाद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुर्सी दिखाई देने लगी, वे महागठबंधन के साथ चले गए, इसमें बीजेपी ने कहीं पलटी नहीं मारी है. पीएम बनने का सपना लेकर नीतीश जी महागठबंधन में गए हैं. इसे जनता देख रही है. आज बीजेपी दमदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभा रही है.
सवाल : कहा जाता है कि नीतीश की लड़ाई भ्रष्टाचार और अपराध से रही है, फिर वे ऐसा कैसे निर्णय लिया? क्या बीजेपी से अंदरूनी अनबन हो गई थी?
जबाव : नीतीश जी दरअसल काफी महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं. वे बिना सत्ता के नहीं रह सकते. आप देखिए न उनकी पार्टी कभी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी, फिर भी जैसे तैसे सीएम की कुर्सी पर बरकरार रहे. पिछले विधानसभा में भी उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी थी, लेकिन सीएम वही रहे.
सवाल : नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री तो बनाया भी बीजेपी ने ही थी? इसमें दोष नीतीश कुमार का कैसे?
जबाव : चुनाव से पूर्व बीजेपी ने घोषणा की थी. ज्यादा सीट आने के बावजूद हमने अपने वादे के मुताबिक उन्हें सीएम बनाया, लेकिन वे फिर उसी आरजेडी के पास पहुंच गए, जिनके कार्यकाल के जंगल राज से बिहार को बाहर निकाल कर हमलोग यहां लाए थे. देखिए, इतना तो जान लीजिए अब बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार अप्रासंगिक हो गए हैं. कुछ महीनों के बाद जेडीयू नाम की राजनीतिक पार्टी देखने तक को नहीं मिलेगी. हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने साफ संकेत दे दिया है कि जेडीयू अब इतिहास की बात रह गई है. अगले चुनाव में बीजेपी और आरजेडी ही नजर आयेगी.
सवाल : विपक्ष के कई नेता कहते रहे है कि जेडीयू का विलय आरजेडी में हो जाएगा? आखिर इसका कुछ तो आधार होगा.
जबाव : आपने भी देखा होगा कि नीतीश जी खुद अपना उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को मान चुके हैं. सार्वजनिक तौर पर वे कह चुके हैं कि अब तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है. क्या जेडीयू में ऐसा कोई नेता नहीं, जिसे आगे बढ़ाया जाए? जेडीयू के नेताओं में आज असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है. लोग समय की तलाश में हैं. आप खुद समझिए जेडीयू में वही नेता हैं जो आरजेडी के जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़कर यहां आए हैं और आज आप उसी जंगलराज के पुरोधा के साथ गलबहिया कर रहे हैं, कोई इसे स्वीकार करेगा?
सवाल : क्या नीतीश फिर से एनडीए में आएंगे, तो क्या बीजेपी उनका स्वागत करेगी?
जबाव : इसका सवाल ही अब बेकार है. बीजेपी के साथ नीतीश अब कभी भी नहीं आ सकते. नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर जाने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी है. भले बीजेपी विपक्ष में हो लेकिन कार्यकर्ता जोश और उत्साह से कार्य कर रहे हैं.
सवाल : शराबबंदी, कानून व्यवस्था को लेकर आप लोग काफी सजग दिख रहे हैं?
जबाव : कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता रही है. बिहार के लोगों से कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार का वादा कर ही एनडीए सत्ता में आई थी. आप खुद देखिए जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है कानून व्यवस्था की स्थिति क्या हो गई है. राज्य में हर दिन बड़ी आपराधिक वारदातें हो रही हैं. शराबबंदी कानून की बात तो हम इसके समर्थक रहे हैं, लेकिन जहरीली शराब से हो रही मौत का विरोध है. शराबबंदी के बावजूद कहां शराब नहीं मिल रही है? सरकार में बैठे सबको सबकुछ मालूम है. जहरीली शराब और अपराधियों की गोली से लोगों की हो रही मौत के लिए तो सही मायने में सरकार और प्रशासन ही जिम्मेदार है तो मृतक के परिजनों को क्यों नहीं मुआवजा मिलना चाहिए?
ये भी पढ़ें- विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप- 'नेता प्रतिपक्ष के नाते मुझे कोई सुविधा नहीं मिल रही'