ETV Bharat / state

मनरेगा के आकंड़े पर मंत्री और नेता प्रतिपक्ष में तीखी बहस, RJD ने किया सदन से वॉक आउट - Tejashwi Yadav Raised Questions On MGNREGA

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा से वॉक आउट किया ((Tejashwi Yadav Walks Out of Bihar Assembly) है. मनरेगा पर गलत आंकड़ों को लेकर उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने एक तो सदन में गलत जवाब दिया, ऊपर से मुझपर ही सदन को गुमराह करने का आरोप लगा दिया.

तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा से वॉक आउट किया
तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा से वॉक आउट किया
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 3:16 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र के नौंवे दिन मनरेगा पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) के जवाब से नाराज होकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सदन से वॉक आउट कर दिया. उनका कहना है कि जबतक विभागीय मंत्री माफी नहीं मांगेंगे, वे सदन में वापस नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'मैंने सही आंकड़ा सदन में रखा लेकिन अगर नेता प्रतिपक्ष को शंका है तो जांच के बाद एक सप्ताह में पूरी जानकारी दूंगा'

तेजस्वी यादव ने मनरेगा को लेकर सवाल पूछा: दरअसल, बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मनरेगा को लेकर सवाल पूछा (Tejashwi Yadav Raised Questions On MGNREGA) था, जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) के जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि आंकड़ों में गड़बड़ी है. इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि जो आंकड़े तेजस्वी दे रहे हैं, उसकी 1 सप्ताह में हम जांच करवाकर सदन को अवगत करा देंगे लेकिन आज उन्होंने इस पर जवाब देते हुए फिर दोहराया कि उनका आंकड़ा बिल्कुल सही है.

गलत है नेता प्रतिपक्ष का डाटा: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि वे जो आंकड़े सदन में पेश कर रहे हैं, वह बिल्कुल सच है. न जाने कहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ये आंकड़े ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी डाटा ही सही है बाकी जो भी डाटा बताया जा रहा है, वह बिल्कुल फर्जी है और गलत है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक: उधर, नेता प्रतिपक्ष लगातार अपनी सीट पर खड़े होकर बोलते रहे कि मंत्री झूठ बोल रहे हैं. लिहाजा उनको सदन में माफी मांगनी चाहिए. हालांकि इस पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि ये ठीक नहीं. कोई भी सदस्य इस तरह न तो सदन में गलत परंपरा की शुरुआत करें और न ही कोई उत्तेजना फैलाने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें: नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला, बोले- 'आपके माता-पिता ने रोजगार देने के एवज में गरीबों की जमीन लिखवा ली थी'

मंत्री मांगें माफी नहीं तो... : विपक्ष के शोर-शराबे के बीच शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अपने विभाग से जुड़े मामले पर चर्चा शुरू कर ली लेकिन लगातार नारेबाजी होती रही. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने मंत्री पर कोई निजी आक्षेप नहीं लगाया लेकिन मंत्री ने कहा कि मैंने सदन को गुमराह किया है. इस बात से मैं मर्माहत हूं लिहाजा अब जबतक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे, मैं सदन में वापस नहीं आऊंगा.

पढ़ें- बेरोजगारी के सवाल पर कांग्रेस और माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मनरेगा के आकंड़े पर मंत्री और नेता प्रतिपक्ष में तीखी बहस, RJD ने किया सदन से वॉक आउट

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र के नौंवे दिन मनरेगा पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) के जवाब से नाराज होकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सदन से वॉक आउट कर दिया. उनका कहना है कि जबतक विभागीय मंत्री माफी नहीं मांगेंगे, वे सदन में वापस नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'मैंने सही आंकड़ा सदन में रखा लेकिन अगर नेता प्रतिपक्ष को शंका है तो जांच के बाद एक सप्ताह में पूरी जानकारी दूंगा'

तेजस्वी यादव ने मनरेगा को लेकर सवाल पूछा: दरअसल, बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मनरेगा को लेकर सवाल पूछा (Tejashwi Yadav Raised Questions On MGNREGA) था, जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) के जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि आंकड़ों में गड़बड़ी है. इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि जो आंकड़े तेजस्वी दे रहे हैं, उसकी 1 सप्ताह में हम जांच करवाकर सदन को अवगत करा देंगे लेकिन आज उन्होंने इस पर जवाब देते हुए फिर दोहराया कि उनका आंकड़ा बिल्कुल सही है.

गलत है नेता प्रतिपक्ष का डाटा: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि वे जो आंकड़े सदन में पेश कर रहे हैं, वह बिल्कुल सच है. न जाने कहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ये आंकड़े ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी डाटा ही सही है बाकी जो भी डाटा बताया जा रहा है, वह बिल्कुल फर्जी है और गलत है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक: उधर, नेता प्रतिपक्ष लगातार अपनी सीट पर खड़े होकर बोलते रहे कि मंत्री झूठ बोल रहे हैं. लिहाजा उनको सदन में माफी मांगनी चाहिए. हालांकि इस पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि ये ठीक नहीं. कोई भी सदस्य इस तरह न तो सदन में गलत परंपरा की शुरुआत करें और न ही कोई उत्तेजना फैलाने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें: नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला, बोले- 'आपके माता-पिता ने रोजगार देने के एवज में गरीबों की जमीन लिखवा ली थी'

मंत्री मांगें माफी नहीं तो... : विपक्ष के शोर-शराबे के बीच शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अपने विभाग से जुड़े मामले पर चर्चा शुरू कर ली लेकिन लगातार नारेबाजी होती रही. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने मंत्री पर कोई निजी आक्षेप नहीं लगाया लेकिन मंत्री ने कहा कि मैंने सदन को गुमराह किया है. इस बात से मैं मर्माहत हूं लिहाजा अब जबतक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे, मैं सदन में वापस नहीं आऊंगा.

पढ़ें- बेरोजगारी के सवाल पर कांग्रेस और माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 10, 2022, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.