पटना: बिहार एनडीए में जारी उठापटक पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि ये उनका अंदरुनी मामला है, इससे हमलोगों को क्या मतलब है. वो लोग जानें कि क्या करना है. उन्होंने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर हम अपनी रणनीति बना रहे हैं. वहां से आरजेडी मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगा. जहां तक वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) की बात है तो उनका केवल वहां इस्तेमाल हुआ है.
ये भी पढ़ें: VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा
एनडीए का अंदरुनी मामला: दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की नाराजगी को लेकर कहा कि ये एनडीए का अंदरुनी मामला है, इससे हमलोगों को क्या मतलब है. वो लोग जानें कि क्या करेंगे, नहीं करेंगे. जहां तक मुकेश सहनी के रिचार्ज कूपन करने की बात है तो तब मुझे जैसा लगा था, मैंने बोल दिया था. उपचुनाव को लेकर हमलोग अपनी रणनीति अपनाएंगे, दूसरों के घर में क्या हो रहा है, उससे हम लोगों को क्या मतलब है.
आरजेडी कैंडिडेट की घोषणा जल्द: तेजस्वी ने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर कई नामों पर विचार चल रहा है. कई लोगों ने आवेदन दिया है. गंभीरता से चर्चा के बाद मजबूत उम्मीदवार के नाम को फाइनल करेंगे. अभी तो नोटिफिकेशन जारी हुआ है, समय रहते प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा.
'सहनी बन गए बलि का बकरा' : वहीं मुकेश सहनी की एनडीए में स्थिति पर तेजस्वी ने कहा कि जो नीतीश कुमार के साथ रहेगा, उसको वो इस्तेमाल करके खत्म कर देंगे. जो लोग बीजेपी के साथ रहेगा, उसका भी वही हाल होगा. बीजेपी को किसी सहयोगी से लेना-देना नहीं है, उसको बस आरएसएस के एजेंडा से मतलब है. मुख्यमंत्री को जब तक उनसे मतलब था, इस्तेमाल कर लिए और अब बलि का बकरा बना दिए.
ये भी पढ़ें: लालू के साथ आए शरद, तेजस्वी की मौजूदगी में अपनी पार्टी LJD का RJD में किया विलय
आरजेडी में एलजेडी का विलय: आपको बताएं कि रविवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में नई दिल्ली में आयोजित विलय समारोह के दौरान पूर्व सांसद शरद यादव (Former MP Sharad Yadav) ने लोकतांत्रिक जनता दल का आरजेडी में विलय (Lokatantrik Janata Dal Merged With RJD) कर दिया है. साल 2018 में जेडीयू से अलग होकर शरद यादव ने अपनी पार्टी बनाई थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये एक नई शुरुआत है. ये विलय व्यापक एकता के लिए पहला कदम है. इसमें हमने अपनी पहल कर दी है, पूरे देश के विपक्ष अगर एकजुट हो जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी का तेजस्वी को खुला ऑफर- 'ढाई साल मैं भी रहूंगा CM, मंजूर है तो बनाइए सरकार'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP