पटना: हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल जारी है. हाई कोर्ट के वकील फिलहाल 17 फरवरी तक अदालती काम-काज नहीं करेंगे. हाई कोर्ट अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति ने आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
7 फरवरी से कर रहे हैं हड़ताल
बताया जाता है कि हाई कोर्ट में मामलों को लिस्टिंग करना और अन्य समस्यायों के समाधान करने की मांग करते हुए 7 फरवरी से अदालती काम-काज नहीं कर रहे हैं. समन्वय समिति ने हाईकोर्ट प्रशासन के रवैये पर असंतोष जाहिर किया है. बता दें कि 17 फरवरी को समन्वय समिति की बैठक कर हालात की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.
अदालती काम-काज रहेगा ठप
समन्वय समिति के चेयरमैन योगेश चन्द्र वर्मा ने बताया कि वकीलों के हड़ताल को लेकर अब तक हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाये गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि हाईकोर्ट प्रशासन अपनी ओर से समस्यायों को सुलझाने के लिए ठोस कदम नहीं उठायेगा, तो वो लोग अदालती काम-काज नहीं करेंगे.