पटना: मंगलवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीबीआई और ईडी को रोकने के लिए कानून (Law To Stop CBI and ED) बनाने की आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की मांग को लेकर माहौल गरमाया रहा. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो बात आरजेडी के लोग कर रहे हैं, वह पूरी तरह से निराधार है. सीबीआई सरकार के इशारे पर नहीं अपने विवेक से एक्शन लेती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अब सीएम को लेटर लिखकर भाई बीरेन्द्र ने की CBI और ED पर कानून बनाने की मांग
'ईडी को नहीं रोक सकती राज्य सरकार': बीजेपी नेता ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ही सीबीआई किसी से पूछताछ करती है या किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है. पिछले दिनों चारा घोटाला में भी वही हुआ था. कोर्ट ने आदेश दिया था कि इसकी जांच सीबीआई करेगी, यह स्वतंत्र एजेंसी है. उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं, वह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
'जनता इनका हिसाब करेगी': अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सीबीआई और ईडी को नहीं रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में राज्य सरकार ईडी को कार्रवाई करने से नहीं रोक सकती है. जनता देख रही है कि किस तरह से भ्रष्टाचार में शामिल पार्टियां ऐसे कानून लाने की बात कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर आज लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई हो रही है तो साफ है कि ये लोग भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं.
"सबका मालिक जनता है और जनता सब देख रही है कि भ्रष्टाचार हम करते रहें और उसके लिए कोई बाधा भी नहीं हो. जनता सब कुछ देख रही है. जांच एजेंसी को काम करने से कोई नहीं रोक सकता है. सारे देश में जो कानून लागू है, उस कानून के खिलाफ कानून बना लें ये संभव है. ईडी को तो रोका ही नहीं जा सकता है. सीबीआई के खिलाफ कई राज्यों में रोक है लेकिन ये लोग खुद ही सीबीआई जांच की मांग करते रहते हैं"- अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री