पटना: राजभवन के पास बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी कार्यालय के सामने नियोजित कार्यपालक सहायकों ने नियोजन की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रतिबंधित क्षेत्र में काफी समय तक धरना प्रदर्शन करने के कारण पुलिस ने बल का प्रयोग किया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन्हें खदेड़ा. इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी लगी है.
इस विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस ने 3 छात्रों को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया. लेकिन ये लोग जिला प्रशासन के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने इन्हें खदेड़ कर भगाया.
ये भी पढ़ें:- पटना: नियोजन की मांग कर रहे छात्र RJD नेताओं से मिले
बात नहीं मानने पर फिर से प्रदर्शन की चेतावनी
इस मौके पर नियोजित कार्यपालक सहायकों का कहना था कि कार्यपालक सहायक के पद के लिए नियुक्ति हो रही है और सबसे पहले इन्हें नियुक्त करना चाहिए था. लेकिन बेल्ट्रॉन अभ्यार्थियों को इस पद के लिए नियुक्त किया जा रहा है. ये सरासर गलत है. वहीं, अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा.