चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के चुनाव को लेकर अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया है. बीजेपी ने 32 पेज के संकल्प-पत्र में हर वर्ग से सुझाव लिए, जिसके आधार पर ही मेनिफेस्टो तैयार किया गया है. मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि संकल्प-पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को बनाने के लिए 1.70 लाख सुझाव आए, जिनमें से 200 सुझाव संकल्प पत्र में शामिल किए गए हैं.
मेनिफेस्टो में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान- ओपी धनखड़
ओपी धनकड़ ने कहा कि सबसे ज्यादा किसानों के सुझाव आए हैं जिसकी उन्हें खुशी है. धनखड़ ने कहा कि 31 अलग ग्रुप के साथ 9 सदस्यीय टीम ने चर्चा की है. शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं, महिलाओं समेत सभी वर्गों के लिए काफी कुछ इस मेनिफेस्टो में डाला गया है. जिन्हें संकलित कर 'म्हारे सपनों का हरियाणा' संकल्प पत्र बनाया गया है.
'युवाओं के लिए बनेगा स्किल स्वरोजगार मंत्रालय'
उन्होंने कहा कि किसान अगर ऋण के जाल में फंस गया है तो उसका ब्याज ओर पेनल्टी माफ करने समेत आयुष्मान भारत का कार्ड किसानों को देने की बात है. युवाओं के लिए स्किल स्वरोजगार मंत्रालय बनाकर नए रोजगार ढूढ़ने की आवश्यकता है.
5 हजार सालाना जमा करके बनेगा आयुष्मान- धनखड़
ओपी धनखड़ ने कहा कि हम सबका ख्याल रखते हैं. 1 लाख 80 हजार तक कि वार्षिक आय वाले परिवार के स्वास्थ्य की चिंता सरकार करेगी. इससे ऊपर वाले भी 5 हजार जमा करवाकर अपना सालाना आयुष्मान बनवा सकता है.
'हमारा मेनिफेस्ट हवाहवाई नहीं है'
ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि मेनिफेस्टो में विजन है और हवाहवाई मेनिफेस्टो नहीं है सभी का ख्याल रखा गया है. वहीं प्रदेश पर एक लाख 69 हजार के करीब कर्जा होने पर घोषणाओं का अतिरिक्त भार होने के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि पहले की राशि से ये योजनाएं पूरी हो सकती हैं, बस खर्च में कुछ बढ़ोतरी करने की जरूरत रहेगी.