पटना: बिहार कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चल रहे नीट पीजी के दूसरे राउंड के तहत चॉइस फीलिंग (Choice Feeling under second round of NEET PG) की आज आखिरी तिथि है. बीसीईसीईबी की मानें तो सेकंड राउंड के चॉइस फिलिंग कंप्लीट होने के बाद 6 नवंबर को रिजल्ट पब्लिश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: NEET UG 2022 : दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पहले राउंड की एलॉट सीट 1 नवंबर तक छोड़ना जरूरी
नीट पीजी के दूसरे राउंड के तहत चॉइस फीलिंग का अंतिम दिन: बीसीईसीईबी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवार अपना एलॉटमेंट ऑर्डर 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, 7 नवंबर से 9 नवंबर के बीच अपने आवंटित कॉलेजों में जाकर वेरीफिकेशन प्रोसेस करा सकते हैं.
राउंड 2 में चॉइस फिलिंग के लिए वही अभ्यर्थी एलिजिबल होंगे जिन्होंने 29 सितंबर से 15 अक्टूबर को राउंड वन काउंसलिंग प्रोग्राम के तहत अपग्रेडेशन के लिए हां किया हुआ है. राउंड वन से फ्री एग्जिट लेते हुए काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल नहीं हुए होंगे. इसके अलावा जो उम्मीदवार 15 अक्टूबर को बीसीईसीईबी द्वारा आए फ्रेश एप्लीकेशन को फील किए होंगे, वह भी राउंड टू के लिए एलिजिबल है.
संशोधित 'काउंसलिंग शेड्यूल' की पालना के लिए दिशा-निर्देश: बीते 25 अक्टूबर को एमसीसी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 15 फीसदी कोटा सेंट्रल व 85 फीसदी स्टेट काउंसलिंग शेड्यूल को संशोधित किया गया है. एमसीसी व स्टेट काउंसलिंग बोर्ड्स को निर्देशित किया गया है कि वे संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल की पालना करें. एमसीसी के जारी किए गए नोटिफिकेशन में संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल से संबंधित सभी तारीखें जारी कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का आज अंतिम दिन, 9 नवंबर को आएगी पहली मेरिट लिस्ट