पटना: विधान परिषद की कार्यवाही देखने के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सदन में पहुंचे. इन बच्चों की इच्छा है कि वह जानें कि किस तरह जनता के प्रतिनिधि जनता से जुड़े सवाल उठाते हैं और किस तरह सदन में काम होता है. सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे बच्चे काफी उत्साहित थे.
देश की राजनीतिक प्रक्रिया को समझने पहुंचे बच्चे
बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सदन की कार्यवाही देखने सदन में पहुंचे. बिहार विधान परिषद में पहुंचे ये बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. साथ आए स्कूल के शिक्षक ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि बच्चे अपने देश की राजनीतिक प्रक्रिया को समझें. उन्होंने कहा कि किस तरह चुनाव के बाद चुनकर आए हुए प्रतिनिधि सदन में जनता से जुड़े मामले उठाते हैं, कैसे सदन की कार्यवाही चलती है, किस तरह सरकार सवालों के जवाब देती है और किस तरह पूरा काम काज होता है, यह बच्चे यहां देखकर सीख पाएंगे.
कार्यवाही देखने पहुंचे बच्चे काफी उत्साहित
शिक्षक ने कहा कि बच्चों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि राजनेता किस तरह काम करते हैं, मंत्री किस तरह जवाब देते हैं और कैसे जनता की समस्याएं दूर होती है. यह बच्चों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है कि वे अपने संविधान और संविधान से जुड़े तमाम बातों को अच्छी तरह देख कर सीखें. सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे बच्चे भी काफी उत्साहित थे. उन्हें खुशी थी कि आज उन्हें यह जानने का मौका मिलेगा कि किस तरह विधान मंडल में काम होता है.