ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों से भारी मात्रा में शराब जब्त, कई तस्कर गिरफ्तार - Alcohol recovered in Kouakol

बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस शराब के साथ कई तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

liquor seized
liquor seized
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले के नगर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतीझील में छापेमारी कर 20 कार्टन शराब जब्त की है. वहीं, पुलिस ने मौके से शराब माफिया राहुल कुमार को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

सिटी एसपी राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब पर मिलिट्री सप्लाई के लेबल चिपके हुए हैं, जो संभवत नए साल के जश्न के लिए मोतीझील में मंगाई गई थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी की. फिलहाल पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बांका में शराब बरामद
बांका के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 413 बोतल विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक और एक ऑटो को भी जब्त किया है. पंजवारा थाना क्षेत्र से जहां पुलिस ने 320 बोतल शराब के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है, तो दूसरी ओर धोरैया से 93 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

कौआकोल में शराब बरामद
नवादा के कौआकोल में पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुआघोघरा गांव के पास से चार बाइक पर पांच गैलन में रखे लगभग 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस की भनक लगते ही सभी धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब और बाइक जब्ती की मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.

शराब को किया गया नष्ट
बेतिया के सिरिसिया ओपी क्षेत्र के गरभुआ गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ धावा बोला दिया. सुबह-सुबह स्थानीय पुलिस, जेसीबी और स्वान दस्ता के साथ गांव में पहुंची और शराब बनाने की दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. स्वान दस्ता की मदद से जमीन के अंदर छिपाकर शराब बनाने के लिए रखे गए हजारों लीटर कच्चे माल को नष्ट कर दिया गया.

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले के नगर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतीझील में छापेमारी कर 20 कार्टन शराब जब्त की है. वहीं, पुलिस ने मौके से शराब माफिया राहुल कुमार को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

सिटी एसपी राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त शराब पर मिलिट्री सप्लाई के लेबल चिपके हुए हैं, जो संभवत नए साल के जश्न के लिए मोतीझील में मंगाई गई थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी की. फिलहाल पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बांका में शराब बरामद
बांका के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 413 बोतल विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक और एक ऑटो को भी जब्त किया है. पंजवारा थाना क्षेत्र से जहां पुलिस ने 320 बोतल शराब के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है, तो दूसरी ओर धोरैया से 93 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

कौआकोल में शराब बरामद
नवादा के कौआकोल में पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुआघोघरा गांव के पास से चार बाइक पर पांच गैलन में रखे लगभग 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस की भनक लगते ही सभी धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब और बाइक जब्ती की मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.

शराब को किया गया नष्ट
बेतिया के सिरिसिया ओपी क्षेत्र के गरभुआ गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ धावा बोला दिया. सुबह-सुबह स्थानीय पुलिस, जेसीबी और स्वान दस्ता के साथ गांव में पहुंची और शराब बनाने की दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. स्वान दस्ता की मदद से जमीन के अंदर छिपाकर शराब बनाने के लिए रखे गए हजारों लीटर कच्चे माल को नष्ट कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.