पटना: जिले में गुरुवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. दरअसल, दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को देखकर एक कार चालक भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया.
पुलिस ने युवक को किया रंगे हाथ गिरफ्तार
बता दें कि कार तलाशी में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. वहीं, गिरफ्तार युवक की पहचान राघोपुर निवासी मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक राघोपुर से शराब की डिलिवरी देने पटना जा रहा था. जिसके क्रम में पुलिस ने युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
'अन्य राज्यों से लाकर दुगनी कीमत पर बेचते थे शराब'
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार चालक को अवैध विदेशी शराब लदे कार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि तस्कर अन्य राज्यों से शराब लाकर यहां दुगनी कीमतों पर बेचते थे.