पटना(दानापुर): सरकार के दिशा निर्देश पर शनिवार को दानापुर थाना परिसर में जमीनी विवाद सुलझाने के लिए शिविर लगाया गया. सीओ विद्यानंद राय ने कई मामले की सुनवाई की. शिविर के दौरान एसडीओ विनोद दूहन और एएसपी विनीत कुमार निरीक्षण करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः शपथ के 56 दिन बाद 'दोस्त और दुश्मन' में उलझे 'दबाव' वाले मुख्यमंत्री
विवादित जमीन पर काम बंद करने का निर्देश
सीओ ने बताया कि गोला रोड में प्लॉट संख्या 975 का जमाबंदी संजय कुमार और माधुरी देवी के नाम से है और दोनों पक्ष उस प्लॉट को अपना बता रहे हैं. एसडीओ और एएसपी ने उक्त जमीन पर सुनवाई करते हुए प्लॉट पर काम बंद करने का निर्देश दिया और जमाबंदी रद्द करने के लिए वरीय अधिकारी के पास फाइल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं उमेश कुशवाहा? JDU ने जिन्हें सौंपी बिहार की कमान
4 में से 3 मामले का हुआ निष्पादन
विद्यानंद राय ने बताया कि दानापुर में चार मामले थे. जिसमें तीन का निष्पादन किया गया है और एक मामले की जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने बताया कि रूपसपुर में भी शिविर लगाकर जमीन विवाद मामलों का निष्पादन किया गया.