नई दिल्ली/पटना: लालू यादव को जमानत मिल चुकी है लेकिन कागजी प्रक्रिया की वजह से उनके जेल से बाहर आने में दिक्कतें पेश आ रही थीं. फिलहाल उनके जेल से बाहर आने के सभी रोड़े हट चुके हैं. लालू यादव किसी भी वक्त जेल से बाहर आ सकते हैं. होटवार जेल प्रशासन को लालू के रिलीज ऑर्डर की हार्ड कॉपी भी मिल चुकी है. हालांकि ये फैसला अब एम्स के डॉक्टरों के ऊपर निर्भर है. क्योंकि लालू की सेहत अगर ठीक रही तो लालू यादव बाहर आ सकते हैं. अगर नहीं तो लालू यादव का दिल्ली एम्स में ही इलाज चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- लालू यादव को अभी और 7 दिन रहना होगा जेल में, जानें वजह
लालू प्रसाद की रिहाई का रास्ता साफ
लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई कोर्ट में अधिवक्ता प्रभात कुमार ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और पांच-पांच लाख रुपये की जुर्माने की राशि जमा की गई. संभावना जताई जा रही है कि सीबीआई कोर्ट से रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद की रिहाई जल्द हो जाएगी.
लालू प्रसाद यादव को झारखंड उच्च न्यायालय से 17 अप्रैल को चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गयी थी, लेकिन 18 को रविवार रहने के बाद कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर 19 अप्रैल से राज्य बार काउंसिल ने दो मई तक अदालती कार्य से खुद को अलग रखने का निर्णय लिया था. जिसके कारण लालू प्रसाद के अधिवक्ता की ओर से अब तक बेल बॉन्ड नहीं भरा जा सका था.
ये भी पढ़ें- बेल मिलने के बाद भी RJD सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई में हो रही देरी, ये है वजह
लालू यादव का एम्स अस्पताल में चल रहा इलाज
एक दिन पूर्व बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से जेल में बंद या जिन्हें कोर्ट से जमानत की मंजूरी मिली है. उसके लिये बेल बॉन्ड भरने की अनुमति अधिवक्ताओं को मिली है. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव का बेल बॉन्ड भर दिया गया है. बता दें कि लालू यादव का इलाज एम्स में चल रहा है, और जमानत के कागजात पूरे होने के बाद उन्हें एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. अभी इनकी हालत ठीक बताई जा रही है.