पटना: लालू प्रसाद यादव एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. इस बार भी लालू यादव निर्विरोध चुने गए. वो भी 11वीं बार पार्टी अध्यक्ष चुने गए. 1997 के बाद से वो लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे हैं.
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी तय है. मंगलवार को लालू यादव की ओर से उनके बेटे तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. लालू यादव को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. 10 दिसंबर को औपचारिक घोषणा होगी. हालांकि पहले चर्चा यह भी थी कि इस बार पार्टी की कमान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लालू की ताजपोशी तय, 10 दिसंबर को होगी औपचारिक घोषणा
1997 से लगातार संभाल रहे कमान
बता दें कि बता दें कि हाल ही में आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने बिहार इकाई अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. जगदानंद को भी आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. वहीं, वर्ष 1997 में चारा घोटाला में आरोपी ठहराए जाने के बाद लालू यादव ने राबड़ी देवी को बिहार के मुख्यमंत्री पद आसीन किया था. उसके बाद से ही आरजेडी की लागातार कमान संभाल रहे हैं.