ETV Bharat / state

विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश - Lalu Prasad attacked Nitish Kumar

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सदन में विपक्ष की अनुपस्थिति में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 भले ही पास करा लिया गया, लेकिन जिस तरह विधानसभा में लात-घूंसे चले उसकी सभी निंदा कर रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:41 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को येन-केन-प्रकारेण विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 भले ही पास करा लिया गया हो, लेकिन सदन में अभूतपूर्व स्थिति को लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इन सब के लिए विपक्ष को दोषी बता रहा है. इस बीच ट्वीट कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का छोटा रिचार्ज बताया. ट्वीट में कहा गया, "संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है."

  • संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है।#SanghiGundaNitish

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "बेशर्म कुकर्मी आदमी, आंख और कान खोल देख! महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विपक्ष सवाल नहीं पूछेगा तो क्या तुम पूछोगे?"

नीतीश 'धृतराष्ट्र' बन कर देखते रहे: राबड़ी देवी
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी आरोप लगाया है कि मंगलवार को विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण किया गया. राबडी देवी ने अपने ट्वीट कर कहा, "विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा. सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीके से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार 'धृतराष्ट्र' बन कर देखते रहे. सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा."

  • विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा।सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज़ के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीक़े से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे।

    सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा pic.twitter.com/kbl9L4K5Z6

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी बुधवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, "राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा. वो कह रहे हैं कि जालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे. वैसे भी सीएम को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है."

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में रचा गया इतिहास! एक सदन अंदर लगा तो दूसरा बाहर

तेजस्वी यहीं नहीं रूके. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा. आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ करेगा. युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा. बेरोजगारों पर लाठियां चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा."

  • तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा
    आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ़ करेगा
    युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा
    बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा pic.twitter.com/1uTrEm8vk9

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच साल तक करेंगे सदन का बहिष्कार
वहीं बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं। कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ और मारपीट की गई. अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो हम शेष कार्यकाल (पांच साल) के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं. 'निर्लज कुमार जी' ने सारी शर्म खो दी है.'

  • राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा।

    वो कह रहे है कि ज़ालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे। वैसे भी CM को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है। pic.twitter.com/BFGxeslLZB

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार की घटना एक सोची समझी साजिश: मांझी
इधर, सत्ता पक्ष विधानसभा में हुई घटना के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बता रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ आतंक परस्त लोग नहीं चाहते कि बिहार सुरक्षित रहे इसलिए सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध की आड़ में सदन के अंदर स्पीकर को बंधक बना लिया गया, प्रदर्शन के नाम पर जनता को परेशान किया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार की घटना एक सोची समझी साजिश का परिणाम है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश पर हमला करते-करते क्या-क्या बोल गए तेजस्वी... आप भी सुन लीजिए

विधानसभा अध्यक्ष को बंधक बनाया
बता दें कि मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में विधानसभा के बाहर से लेकर अंदर तक जो कुछ हुआ उसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया. विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया. इस दौरान पुलिस को बुलाया गया. मार्शलों ने विपक्षी दलों के सदस्यों को वहां से हटाने की कोशिश की तो भिड़ गए.

रात 9 बजे पारित हुआ बिल
इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे. धक्का-मुक्की के बीच मारपीट होने लगी और मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए. कई अन्य आरजेडी विधायकों को भी चोटें भी आईं. तमाम हंगामे के बाद रात 9 बजे पुलिस की सहायता से बिल पास हो पाया.

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को येन-केन-प्रकारेण विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 भले ही पास करा लिया गया हो, लेकिन सदन में अभूतपूर्व स्थिति को लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इन सब के लिए विपक्ष को दोषी बता रहा है. इस बीच ट्वीट कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का छोटा रिचार्ज बताया. ट्वीट में कहा गया, "संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है."

  • संघ की गोद में खेलने वाला नीतीश संघ का प्यादा और छोटा रिचार्ज है।#SanghiGundaNitish

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "बेशर्म कुकर्मी आदमी, आंख और कान खोल देख! महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विपक्ष सवाल नहीं पूछेगा तो क्या तुम पूछोगे?"

नीतीश 'धृतराष्ट्र' बन कर देखते रहे: राबड़ी देवी
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी आरोप लगाया है कि मंगलवार को विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण किया गया. राबडी देवी ने अपने ट्वीट कर कहा, "विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा. सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीके से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार 'धृतराष्ट्र' बन कर देखते रहे. सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा."

  • विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा।सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज़ के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीक़े से बदसलूकी की गयी और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे।

    सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा pic.twitter.com/kbl9L4K5Z6

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी बुधवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, "राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा. वो कह रहे हैं कि जालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे. वैसे भी सीएम को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है."

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में रचा गया इतिहास! एक सदन अंदर लगा तो दूसरा बाहर

तेजस्वी यहीं नहीं रूके. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा. आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ करेगा. युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा. बेरोजगारों पर लाठियां चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा."

  • तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा
    आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ़ करेगा
    युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा
    बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा pic.twitter.com/1uTrEm8vk9

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच साल तक करेंगे सदन का बहिष्कार
वहीं बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं। कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ और मारपीट की गई. अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो हम शेष कार्यकाल (पांच साल) के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं. 'निर्लज कुमार जी' ने सारी शर्म खो दी है.'

  • राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा।

    वो कह रहे है कि ज़ालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे। वैसे भी CM को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है। pic.twitter.com/BFGxeslLZB

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार की घटना एक सोची समझी साजिश: मांझी
इधर, सत्ता पक्ष विधानसभा में हुई घटना के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बता रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ आतंक परस्त लोग नहीं चाहते कि बिहार सुरक्षित रहे इसलिए सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध की आड़ में सदन के अंदर स्पीकर को बंधक बना लिया गया, प्रदर्शन के नाम पर जनता को परेशान किया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार की घटना एक सोची समझी साजिश का परिणाम है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश पर हमला करते-करते क्या-क्या बोल गए तेजस्वी... आप भी सुन लीजिए

विधानसभा अध्यक्ष को बंधक बनाया
बता दें कि मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में विधानसभा के बाहर से लेकर अंदर तक जो कुछ हुआ उसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया. विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया. इस दौरान पुलिस को बुलाया गया. मार्शलों ने विपक्षी दलों के सदस्यों को वहां से हटाने की कोशिश की तो भिड़ गए.

रात 9 बजे पारित हुआ बिल
इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे. धक्का-मुक्की के बीच मारपीट होने लगी और मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए. कई अन्य आरजेडी विधायकों को भी चोटें भी आईं. तमाम हंगामे के बाद रात 9 बजे पुलिस की सहायता से बिल पास हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.