पटना/रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मकर संक्रांति इस बार भी जेल में ही बीतेगी. हालांकि आरजेडी परिवार पूरी कोशिश में लगा है कि इस बार आरजेडी सुप्रीमो परिवार के साथ मकर संक्रांति मनाएं.
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब बाहर थे, तब उनका पर्व-त्योहार मनाने का अंदाज देशभर में चर्चा का विषय होता था. चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कस्टडी में अपने इलाज को लेकर रांची के रिम्स पेईंग वॉर्ड में इलाजरत हैं और तीसरी बार यह मकर संक्रांति का वक्त होगा, जब वे अपने परिवार से दूर रिम्स के पेईंग वॉर्ड में मकर संक्रांति मनाएंगे. हालांकि, उनकी स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने खान-पान पर कई पाबंदियां लगा रखी हैं.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की सभा में उड़ाए गये सैकड़ों काले बैलून
परिवार और पार्टी कर रही कोशिश
आरजेडी के प्रवक्ता मो. इस्लाम ने कहा कि लालू यादव मकर संक्रांति में बाहर रहते थे तो पूरा आरजेडी परिवार उनके घर जाकर ये पर्व धूमधाम से मनाता था. फिलहाल, वे जेल में हैं और ऐसे में हम विशेष तैयारी कर रहे हैं कि लालू यादव के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मना सकें.