पटना: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई की ओर से दायर की गयी याचिका पर अब 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी. लेकिन, इस मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि बीजेपी की मंशा क्या है, देश की जनता समझ रही है. विपक्ष के नेताओं के खिलाफ लगातार इस तरह की चीज चलती रहती है.
इसे भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप
"लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है. न्यायालय और न्याय प्रणाली पर हम लोगों को पूर्ण भरोसा है. सही फैसला आएगा और जीत न्याय की होगी. हम लोगों का मजबूत गठबंधन है. जनता दल यू और राजद के नेताओं का प्रगाढ़ संबंध तो रहा ही है हम लोग मजबूती के साथ खड़े हैं."- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
बीजेपी घबरायी हुई है: मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर जो प्रयास हो रहा है उससे बीजेपी घबरायी हुई है. सीबीआई के बारे में तो पहले से कहावत है कि यह कठपुतली है और कठपुतली को नचाया जा रहा है. लेकिन, विपक्ष जिस प्रकार से एकजुट हो रहा है बीजेपी भयभीत है और इस तरह का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि नीतीश कुमार ने भी आज एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लालू यादव को परेशान किया जा रहा है. केंद्र सरकार पर उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया.
क्या है मामलाः चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं. अभी लालू यादव सभी केस में बेल पर हैं. सीबीआई ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को बेहतर बताते हुए उनकी जामनत रद्द करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दी है. बता दें कि लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे राजनीतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.