पटना: राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव के प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन लालू यादव ( Lalu Yadav ) ने पार्टी के नेताओं को कैडर मजबूत करने और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की सलाह दी है. लालू को सुनने के बाद प्रशिक्षण शिविर से बाहर निकले पार्टी के नेताओं से बात की पटना संवाददाता अमित वर्मा ने.
दरअसल, लालू यादव ने वर्चुअल संवाद के जरिए 79 दिनों के बाद आज राजद के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया, जिसमें दक्षिण बिहार से आए राजद के तमाम जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष और प्रधान महासचिव शामिल थे. इससे पहले लालू यादव ने पार्टी के स्थापना दिवस ( 5 जुलाई ) पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
ये भी पढ़ें- 'लोग कहते हैं कि तेजस्वी तो बहुत तेज है...' लालू ने भी की खूब बड़ाई, तेज प्रताप का नाम तक नहीं लिया
प्रशिक्षण शिविर के बाद लालू यादव के संबोधन के बारे में नवादा के पार्टी नेता ने कहा कि लालू यादव ने विशेष तौर पर बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने की सलाह हम सबको दी है और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की सलाह दी है. नवादा के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण ने ईटीवी भारत को बताया कि हम सब को लालू यादव को देखकर सुनकर काफी अच्छा लगा.
वहीं, दानापुर के पार्टी के नेता सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि लालू यादव ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की सलाह पार्टी के पदाधिकारियों को दी है. सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि चुनाव के दिन ईवीएम पर खास ध्यान रखने और बूथ लेवल के जरिए पार्टी कैडर मजबूत करने की सलाह लालू यादव ने हम सब को दी है.
ये भी पढ़ें- पुराने तेवर में RJD सुप्रीमो... झंडा... टोपी... गमछा, बोले लालू यादव- लाइसेंस हमेशा अपने साथ रखें
राष्ट्रीय जनता दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज लालू यादव के संबोधन के साथ समाप्त हुआ. बता दें कि आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwai Yadav ) के एक पोलो आवास पर आरजेडी नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया.