पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ चुके हैं. जेल से निकलने के बाद सेहत ठीक नहीं होने पर भी लालू प्रसाद यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. आरजेडी राजद सुप्रीमो के एक्शन में आते ही बिहार की सियासत में थोड़ी तेज आ गयी है. वो लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
इधर, लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने एक ट्वीट के जरिए अपनी खुशी साझा की. इस ट्वीट में रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव के साथ की एक तस्वीर भी साझा की है. अपने ट्वीट में रोहिणी ने एक कविता भी शेयर की है. उन्होंने जिक्र किया कि उन्हें घर में मानवता का पाठ और आदर्शों पर चलने के लिए सिखाया गया है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या जो तस्वीर शेयर की है उसमें लालू यादव कुर्सी पर बैठे हुए हैं.
-
हम उस पापा की बिटिया हैं..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने.. आदर्शों पर चलकर चलना..
हमें सिखलाया जिसने..
हिंदुस्तानी है हम..
हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले!! https://t.co/rHlDiEvRVV
">हम उस पापा की बिटिया हैं..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 5, 2021
मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने.. आदर्शों पर चलकर चलना..
हमें सिखलाया जिसने..
हिंदुस्तानी है हम..
हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले!! https://t.co/rHlDiEvRVVहम उस पापा की बिटिया हैं..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 5, 2021
मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने.. आदर्शों पर चलकर चलना..
हमें सिखलाया जिसने..
हिंदुस्तानी है हम..
हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले!! https://t.co/rHlDiEvRVV
ये भी पढ़ें: एक्शन में लालू! नीतीश सरकार को 'हिलाने' के लिए विधायकों से करेंगे वर्चुअल मीटिंग
रोहिणी ने ट्वीट में लिखा 'हम उस पापा की बिटिया हैं.. मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने..आदर्शों पर चलकर चलना.. हमें सिखलाया जिसने.. हिंदुस्तानी हैं हम.. हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले'
ये भी पढ़ें: Positive में पॉजिटिव रहें! घबराना नहीं है...डट कर मुकाबला करना है, तब हारेगा कोरोना
उन्होंने लिखा कि “कौन सा धर्म अपनाएं हम.. मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च जाकर.. क्या हिंदुस्तानी नहीं कहलाए हम.. एक ही धर्म की कट्टरता में.. क्या भूल जाए मानवता को हम.. सुन लो धर्म के ठेकेदारों.. हमें धर्म का ना पाठ पढ़ाना.. मानवता को हम मानने वाले.. हम उस पापा की बिटिया हैं'