पटना: मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, ईटीवी भारत भी शोकाकुल है. बिहार के पूर्व राज्यपाल की हमसे जुड़ी असीम यादें हैं. दरअसल, बिहार के राज्यपाल रहते हुए उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे बड़े नेटवर्क 'ईटीवी भारत' को बिहार से लांच किया था.
बिहार के राजभवन में शोक सभा का आयोजन किया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी है. राजभवन का जिक्र होते ही ईटीवी भारत बिहार परिवार को 21 मार्च 2019 की तारीख याद आती है, जब ईटीवी भारत की टीम राजभवन पहुंची.
लालजी टंडन ने लांच किया ईटीवी भारत बिहार
तय कार्यक्रम के मुताबिक इस दिन ईटीवी भारत का वीडियो बेस न्यूज ऐप लांच होना था. तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन ने ईटीवी भारत के बारे में काफी देर तक चर्चा की. उन्होंने हमारे मूल्यों और सिद्धांतों की जमकर तारीफ करते हुए हमारे ऐप को लांच किया.
क्या बोले थे लालजी टंडन
लालजी टंडन जी ने मीडिया के क्षेत्र में ईटीवी भारत के डिजिटल स्वरूप को एक बड़े बदलाव के रूप में इंगित किया था. उन्होंने डिजिटल मीडिया को बदलते समय की जरूरत बताया. वहीं, बड़े पैमाने पर ईटीवी भारत की लांचिंग को लेकर लालजी टंडन ने चेयरमैन रामोजी राव को बधाई दी और सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त की थी.
- आज लाल जी टंडन हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी जुड़ी यादें हमारे साथ हैं.
बिहार के पूर्व राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक, सीएम नीतीश ने की घोषणा