पटनाः महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जन्म जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दी तो बिहार का सियासी पारा चढ़ गया. उधर भाजपा ने नीतीश कुमार पर प्रेशर पॉलिटिक्स का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता नीरज बबलू ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति अब समाप्ति के कगार पर है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: JDU का विवादों से पुराना नाता, ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच बहस ने नीतीश की बढ़ाई चुनौती
नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता का तंज: बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राष्ट्रीय जनता दल में जाने वाले हैं, बाकी लोग भी जदयू छोड़ने को तैयार हैं. ज्यादातर लोग भाजपा के संपर्क में हैं और भाजपा में आने को तैयार हैं. नीतीश कुमार के साथ जो कोई जाएगा उसका डूबना तय है. नीतीश कुमार वैसे दीपक की तरह हैं जो बुझने से पहले अधिक रोशनी करता है.
"जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राष्ट्रीय जनता दल में जाने वाले हैं. कई अन्य लोग भी जदयू छोड़ने वाले हैं. ज्यादातर लोग भाजपा के संपर्क में हैं. जदयू के ज्यादातर सांसद भाजपा के साथ आएंगे नीतीश कुमार के पास कुछ भी नहीं बचेगा."- नीरज कुमार बबलू, विधायक बीजेपी
'छोटे दलों की कोई जरूरत नहीं' : बीजेपी वियाक ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार राजद को दबाव में रखना चाहते हैं. इसी वजह से वो दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. वह राष्ट्रीय जनता दल को भाजपा का डर दिखाते रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. बीजेपी इतनी मजबूत हो चुकी है कि छोटे दलों की कोई जरूरत नहीं है.