ETV Bharat / state

JDU में बड़ा फेरबदल, नवीन आर्य उपाध्यक्ष और मृत्युंजय कुमार बने महासचिव - नवीन आर्य बने जेडीयू उपाध्यक्ष

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने जेडीयू प्रदेश कार्यालय में बड़ा फेरबदल करते हुए नवीन आर्य को उपाध्यक्ष बनाया है. मृत्युंजय कुमार को महासचिव की जिम्मेदारी दी है, जबकि बासुदेव कुशवाहा और मनीष कुमार को सचिव बनाया गया है.

ललन सिंह
ललन सिंह
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 5:29 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ा सांगठनिक फेरबदल हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने गुरुवार को हुई बैठक में आरसीपी सिंह (RCP Singh) के करीबियों को साइड करने की शुरुआत कर दी गई है. अनिल कुमार को पार्टी मुख्यालय प्रभारी के पद से हटा दिया गया है, वहीं नवीन कुमार आर्य को प्रदेश मुख्यालय में उपाध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: चरम पर जेडीयू में गुटबाजी... निशाने पर RCP खेमा! पार्टी नेता बोले- नीतीश हैं तो सब ठीक है

इसके अलावे ललन सिंह ने मृत्युंजय कुमार को महासचिव और दो सचिवों की भी नियुक्ति की है. जिनमें बासुदेव कुशवाहा और मनीष कुमार को सचिव का पद दिया गया है. पार्टी के 82 प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को जिलों की जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही मूल लोकसभा प्रभारी का पद समाप्त कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक से पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूरी तैयारी कर रखी थी. बैठक में आरसीपी सिंह के बनाए गए संगठन में बड़े बदलाव किए. अब पार्टी प्रदेश और जिला स्तर के अधिकारियों के माध्यम से काम करेगी.

ये भी पढ़ें: सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया

बैठक के बाद ललन सिंह ने कहा जिला स्तर पर बनाए गए लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों का पद समाप्त कर दिया गया है. पार्टी में अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी सड़क पर नहीं लाया जाएगा. पार्टी संगठन में ही उन्हें एडजस्ट किया जाएगा.

"पार्टी के अंदर अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष नहीं चलाता है. प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ता ही पार्टी को चलाते हैं, इसलिए अनुशासन होना जरूरी है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह की अध्यक्षता में जेडीयू के सभी 32 प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. संगठन स्तर पर अब प्रदेश पदाधिकारियों की अहम भूमिका होगी तो वहीं जिला स्तर पर जिला अध्यक्षों की भूमिका बढ़ाई गई है. जिला स्तर पर बनाए गए विधानसभा और लोकसभा प्रभारियों का पद समाप्त कर दिया गया है.

पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ा सांगठनिक फेरबदल हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने गुरुवार को हुई बैठक में आरसीपी सिंह (RCP Singh) के करीबियों को साइड करने की शुरुआत कर दी गई है. अनिल कुमार को पार्टी मुख्यालय प्रभारी के पद से हटा दिया गया है, वहीं नवीन कुमार आर्य को प्रदेश मुख्यालय में उपाध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: चरम पर जेडीयू में गुटबाजी... निशाने पर RCP खेमा! पार्टी नेता बोले- नीतीश हैं तो सब ठीक है

इसके अलावे ललन सिंह ने मृत्युंजय कुमार को महासचिव और दो सचिवों की भी नियुक्ति की है. जिनमें बासुदेव कुशवाहा और मनीष कुमार को सचिव का पद दिया गया है. पार्टी के 82 प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को जिलों की जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही मूल लोकसभा प्रभारी का पद समाप्त कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक से पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूरी तैयारी कर रखी थी. बैठक में आरसीपी सिंह के बनाए गए संगठन में बड़े बदलाव किए. अब पार्टी प्रदेश और जिला स्तर के अधिकारियों के माध्यम से काम करेगी.

ये भी पढ़ें: सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया

बैठक के बाद ललन सिंह ने कहा जिला स्तर पर बनाए गए लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों का पद समाप्त कर दिया गया है. पार्टी में अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी सड़क पर नहीं लाया जाएगा. पार्टी संगठन में ही उन्हें एडजस्ट किया जाएगा.

"पार्टी के अंदर अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष नहीं चलाता है. प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ता ही पार्टी को चलाते हैं, इसलिए अनुशासन होना जरूरी है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह की अध्यक्षता में जेडीयू के सभी 32 प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. संगठन स्तर पर अब प्रदेश पदाधिकारियों की अहम भूमिका होगी तो वहीं जिला स्तर पर जिला अध्यक्षों की भूमिका बढ़ाई गई है. जिला स्तर पर बनाए गए विधानसभा और लोकसभा प्रभारियों का पद समाप्त कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.