ETV Bharat / state

अध्यक्ष बनने पर बोले ललनः पांच राज्यों में पार्टी लड़ेगी चुनाव, साथ छोड़कर गए कार्यकर्ताओं की होगी घर वापसी - ललन सिंह का इंटरव्यू

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह पार्टी को मजबूत करने पर बल देंगे. उन्होंने कहा, जो भी पार्टी छोड़ कर गए हैं, उन्हें वापस लाने की कोशिशश करूंगा. पढ़ें रिपोर्ट.

ललन सिंह
ललन सिंह
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 2:31 PM IST

नयी दिल्ली/पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU National President) बने ललन सिंह (Lalan Singh) दिल्ली में हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी नीति और योजना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी के हित के लिए जो भी निर्णय लूंगा, वह सब से सलाह मशवरा करने के बाद लूंगा. सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा. किसी की भी अनदेखी नहीं की जाएगी. बिहार में जदयू को और मजबूत करूंगा. दूसरे राज्यों में भी जदयू (JDU) के संगठन को खड़ा कर लूंगा.

यह भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष बनने पर बोले ललन सिंह- पार्टी में नहीं होगी किसी की उपेक्षा, सबकी सहमति से होंगे फैसले

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ताओं को मुझसे जितनी भी उम्मीदें हैं. सब पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. कार्यकर्ताओं से अपील है कि पार्टी के लिए मेहनत और पूरी ईमानदारी के साथ काम करें. किसी की भी उपेक्षा नहीं की जाएगी.

देखें रिपोर्ट

जदयू हमेशा से बिहार में मजबूत पार्टी रही है. आगे और भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि जदयू के जितने पुराने साथी हैं जो पार्टी छोड़ के गए हैं या अभी सक्रिय नहीं हैं. सब को वापस लाऊंगा. सब को पार्टी से जोड़ लूंगा.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन राज्यों में हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हम एनडीए गठबंधन में रहकर ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगर NDA में बात नहीं बनी तो निर्णय लेंगे कि किसके साथ गठबंधन करना है और कितनी सीटों पर लड़ना है.

बता दें 31 जुलाई को ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जगह ललन सिंह को जदयू का अध्यक्ष बनाया गया है. एक व्यक्ति एक पद का हवाला देते हुए आरसीपी सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि ललन सिंह मुंगेर से सांसद हैं. बिहार जदयू के अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता हैं. राजनीति में उनका बहुत लंबा अनुभव है. भूमिहार जाति से भी आते हैं. इन के माध्यम से जदयू अगड़ी जातियों को साधने की कोशिश भी करेगी.

यह भी पढ़ें- कभी 'दुश्मन'...कभी 'संकट मोचक'...कुछ ऐसा रहा ललन सिंह का नीतीश से 'दोस्ताना'

नयी दिल्ली/पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU National President) बने ललन सिंह (Lalan Singh) दिल्ली में हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी नीति और योजना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी के हित के लिए जो भी निर्णय लूंगा, वह सब से सलाह मशवरा करने के बाद लूंगा. सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा. किसी की भी अनदेखी नहीं की जाएगी. बिहार में जदयू को और मजबूत करूंगा. दूसरे राज्यों में भी जदयू (JDU) के संगठन को खड़ा कर लूंगा.

यह भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष बनने पर बोले ललन सिंह- पार्टी में नहीं होगी किसी की उपेक्षा, सबकी सहमति से होंगे फैसले

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ताओं को मुझसे जितनी भी उम्मीदें हैं. सब पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. कार्यकर्ताओं से अपील है कि पार्टी के लिए मेहनत और पूरी ईमानदारी के साथ काम करें. किसी की भी उपेक्षा नहीं की जाएगी.

देखें रिपोर्ट

जदयू हमेशा से बिहार में मजबूत पार्टी रही है. आगे और भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि जदयू के जितने पुराने साथी हैं जो पार्टी छोड़ के गए हैं या अभी सक्रिय नहीं हैं. सब को वापस लाऊंगा. सब को पार्टी से जोड़ लूंगा.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन राज्यों में हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हम एनडीए गठबंधन में रहकर ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. अगर NDA में बात नहीं बनी तो निर्णय लेंगे कि किसके साथ गठबंधन करना है और कितनी सीटों पर लड़ना है.

बता दें 31 जुलाई को ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जगह ललन सिंह को जदयू का अध्यक्ष बनाया गया है. एक व्यक्ति एक पद का हवाला देते हुए आरसीपी सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि ललन सिंह मुंगेर से सांसद हैं. बिहार जदयू के अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता हैं. राजनीति में उनका बहुत लंबा अनुभव है. भूमिहार जाति से भी आते हैं. इन के माध्यम से जदयू अगड़ी जातियों को साधने की कोशिश भी करेगी.

यह भी पढ़ें- कभी 'दुश्मन'...कभी 'संकट मोचक'...कुछ ऐसा रहा ललन सिंह का नीतीश से 'दोस्ताना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.