ETV Bharat / state

Bihar Politics: ललन सिंह का सुशील मोदी पर तंज- 'अखबार में जिस दिन फोटो नहीं छपता खाना हजम नहीं होता'

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) महागठबंधन पर हमलावर हैं. आए दिने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बयान देते रहते हैं. सुशील मोदी के इन्हीं बयानों को लेकर जदयू ने पलटवार किया है. इस दौरान ललन सिंह ने उन पर तंज भी कसा. पढ़ें, पूरी खबर.

ललन सिंह
ललन सिंह
author img

By

Published : May 10, 2023, 4:07 PM IST

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना इन दिनों खूब सियासी बयानबाजी चल रही है. एनडीए और महागठबंधन के नेता मौका मिलने पर अपने विरोधी पर निशाना साधने से चुकते नहीं है. इसी क्रम में आज बुधवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिना नाम लिए सुशील मोदी पर जमकर निशाना (Lalan Singh counter attack at Sushil Modi) साधा.

इसे भी पढ़ेंः बोले सुशील मोदी- 'नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कहीं भी झुक सकते हैं..'

"1974 आंदोलन के समय छात्र नेता थे. आज 49 साल हो गया उस आंदोलन को आज भी छात्र नेता ही हैं. छात्र नेता से आगे बढ़े ही नहीं है. अखबार में जिस दिन उनका बयान और फोटो नहीं छपता है खाना हजम नहीं होता है. बयानवीर नेता हैं. और आजकल तो दूसरे कारण से बयान दे रहे हैं"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

पेपर में छपने के लिए बयान देतेः ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने हम लोगों के साथ काम किया है. नीतीश कुमार के मित्र रहे हैं लेकिन पेपर में छपने के लिए कुछ भी बयान देते रहते हैं. बयान देकर अपने आका को खुश करना चाहते हैं. यदि उनको इन बयानों से ही कुछ मिल जाता है तो हम लोगों को भी बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि हमलोग उनको शुभकामनाएं देते हैं.

पार्टी के खर्चे पर जा रहे हैं नीतीशः ललन सिंह ने सुशील मोदी के इस बयान पर कि सरकारी खर्चे पर नीतीश कुमार घूम रहे हैं, कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए जहां भी जा रहे हैं पार्टी खर्च कर रही है. पार्टी के खर्चे पर नीतीश कुमार जा रहे हैं. ललन सिंह ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं के जीत के दावे पर तंज कसते हुए कहा 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में भी बहुत दावा किया गया था. कर्नाटक चुनाव का परिणाम 13 मई को आ जाएगा. इनको पता चल जाएगा.

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना इन दिनों खूब सियासी बयानबाजी चल रही है. एनडीए और महागठबंधन के नेता मौका मिलने पर अपने विरोधी पर निशाना साधने से चुकते नहीं है. इसी क्रम में आज बुधवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिना नाम लिए सुशील मोदी पर जमकर निशाना (Lalan Singh counter attack at Sushil Modi) साधा.

इसे भी पढ़ेंः बोले सुशील मोदी- 'नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कहीं भी झुक सकते हैं..'

"1974 आंदोलन के समय छात्र नेता थे. आज 49 साल हो गया उस आंदोलन को आज भी छात्र नेता ही हैं. छात्र नेता से आगे बढ़े ही नहीं है. अखबार में जिस दिन उनका बयान और फोटो नहीं छपता है खाना हजम नहीं होता है. बयानवीर नेता हैं. और आजकल तो दूसरे कारण से बयान दे रहे हैं"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

पेपर में छपने के लिए बयान देतेः ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने हम लोगों के साथ काम किया है. नीतीश कुमार के मित्र रहे हैं लेकिन पेपर में छपने के लिए कुछ भी बयान देते रहते हैं. बयान देकर अपने आका को खुश करना चाहते हैं. यदि उनको इन बयानों से ही कुछ मिल जाता है तो हम लोगों को भी बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि हमलोग उनको शुभकामनाएं देते हैं.

पार्टी के खर्चे पर जा रहे हैं नीतीशः ललन सिंह ने सुशील मोदी के इस बयान पर कि सरकारी खर्चे पर नीतीश कुमार घूम रहे हैं, कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए जहां भी जा रहे हैं पार्टी खर्च कर रही है. पार्टी के खर्चे पर नीतीश कुमार जा रहे हैं. ललन सिंह ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं के जीत के दावे पर तंज कसते हुए कहा 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में भी बहुत दावा किया गया था. कर्नाटक चुनाव का परिणाम 13 मई को आ जाएगा. इनको पता चल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.