पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बीते दिनों ये दावा किया था की जल्द ही जेडीयू में टूट होने वाला है. इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि कोई कि इनको नोटिस नहीं लेता है और ना ही लेना चाहिए. बापू सभागार में जो कार्यक्रम इन्होंने किया था पूरा फ्लॉप हुआ है. उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय अपनी पब्लिसिटी कर रहे हैं. उनका कहना था कि अगर जदयू के बारे में नहीं बोलते तो मीडिया में खबर छपती भी नहीं.
"नित्यानंद राय हवा हवाई नेता हैं. नित्यानंद राय की खबरें एक भी मीडिया ने नहीं दिखायी. मीडिया ने बस ये चलाया कि जेडीयू में टूट होगी, बापू सभागार में जितने नेता मंच पर थे उतने ही सुनने वाले. लाज और शर्म नहीं है इनलोगों को. बीजेपी को क्या पता हमारी पार्टी में क्या है, अगर नहीं बोलते तो कुछ छपता नहीं. 2024 में इन सबको पता चल जाएगा."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
सुशील मोदी के साथ सहानुभूति हैः उपेंद्र कुशवाहा ने भी दावा किया था कि जेडीयू के कई नेता हमारे और बीजेपी के संपर्क में हैं, इस पर ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सीट को लेकर बारगेन कर रहे हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने जेडीयू की भीम संसद पर बयान दिया था कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया, इस पर ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी के साथ हमारी सहानुभूति है. वो कुछ भी बोले मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है, उनको राज्यसभा फिर से मिल जाए.
बीजेपी को आरक्षण पसंद नहींः आरक्षण मामले पर हुए पीआईएल पर ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है. बीजेपी को आरक्षण पसंद नहीं है. बिहार में आबादी के हिसाब से नयी आरक्षण नीति बनी है जाति आधारित गणना के आधार पर बिहार में आरक्षण मिला है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में बीजेपी जाती रही है. जाति आधारित गणना के विरोध में बीजेपी खड़ी रही, फिर भी गणना हुई. बिहार में, लड़ना है तो लड़ेंगे हमलोग.
बीजेपी बस ड्रामा करती हैः दरभंगा एम्स मामले पर ललन सिंह ने कहा कि दरभंगा में जमीन हमने दिया ही था. बीजेपी बस ड्रामा करती है. विकास कार्य में इनकी रुचि नहीं. 3 दिसंबर को पता चला जाएगा की बीजेपी की क्या हालत है. देश चलाने के लिए गंभीरता से काम करना पड़ता है. जुमलेबाजी की सरकार देश में चल रही. उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत सब फेल हो गया. राहुल गांधी के जातीय गणना वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि हम सबकी ये मांग है.
क्या कहा था नित्यानंद राय नेः पटना के बापू सभागार में शनिवार 25 नवंबर को झलकारी बाई जयंती मनायी गयी थी. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि "लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलट फेर होने वाला है. जदयू कई टुकड़ों में बंटने वाला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एक गुट का नेतृत्व कर रहे हैं तो दूसरे का नेतृत्व ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव कर रहे हैं. पर्दे के पीछे से राष्ट्रीय जनता दल दोनों नेताओं का इस्तेमाल कर रहा है. आने वाले दिनों में जदयू कई टुकड़ों में बंटने वाला है. टूट में राष्ट्रीय जनता दल की भूमिका अहम साबित होने वाली है."
यह भी पढ़ेंः 'बिहार के लोगों ने समझ लिया, बीजेपी दलित और आरक्षण विरोधी है'- RJD ने BJP पर साधा निशाना
यह भी पढ़ेंः झलकारी बाई की जयंती पर BJP के दावों की निकली हवा, 20 हजार तो क्या 200 भी नहीं पहुंचे, JDU ने उड़ाया मजाक
यह भी पढ़ेंः fighting In JDU: 'जाइये, उनको कहिए..उ आके तोड़ देंगे'..जदयू में टूट के सवाल पर सीएम ने भाजपा पर किया पलटवार
यह भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha: 'जेडीयू के कई MP-MLA बीजेपी और RLJD के संपर्क में.. बस मुहूर्त का इंतजार'