पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में जहां लॉक डाउन है. वहीं, चोरों के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर की है. चोरों ने एक बिल्डर गौरव कुमार मिश्रा के घर में खिड़की तोड़कर 12 लाख रुपये के गहने और 5 लाख रुपये कैश की चोरी कर लिया.
इस घटना के 3 दिन बीत जाने के बाबजूद आज तक पुलिस पीड़ित के घर नहीं आ पाई. पीड़ित ने जब थाने पर पर जाकर शिकायत की तो पुलिस ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.
चोरी की घटना से लोगों में गुस्सा
बताया जा रहा है कि बिल्डर गौरव कुमार मिश्रा परिवार के किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसके इलाज के लिए पूरे परिवार सहित अस्पताल चले गए थे. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, इस चोरी की घटना में पुलिस के कुछ नहीं करने पर आसपास के लोग गुस्सा हो रहें हैं.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
चोरी की इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस कोरोना के नाम पर कुछ भी नहीं कर रही है. पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने में असफल है और चोरी की घटना लगातार हो रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी.