ETV Bharat / state

गुरु गोविंद सिंह पर बनेगी फिल्म, पटना साहिब गुरुद्वारा में लखबीर सिंह लक्खा ने किया शुभारंभ

लखबीर सिंह लक्खा ने तख्त साहिब गुरुद्वारा के गुरुघर में हाजरी लगाकर मंगल कामना की. साथ ही गुरु महाराज के जीवनी के बारे में वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया.

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 10:10 AM IST

पटना साहिब गुरुद्वारा

पटनाः दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जीवन यात्रा पर एक लघु फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म का शुभारंभ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में किया गया. इस समारोह का शुभारंभ सुप्रसिद्ध गायक सरदार लखबीर सिंह लक्खा ने किया.

लखबीर सिंह लक्खा ने तख्त साहिब गुरुद्वारा के गुरुघर में हाजरी लगाकर मंगल कामना की. साथ ही गुरु महाराज की जीवनी के बारे में वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज का परचम देश-विदेश में फैलना चाहिये. ताकि आने वाली पीढ़ियां गुरु महाराज की वीरता और त्याग को जाने और समझे.

गुरु गोविंद सिंह पर बनेगी फिल्म

लघु फिल्म के गाने गाकर सेवा दी

श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज बादशाहों के बादशाह हैं. जिन्होंने सब कुछ न्योछावर कर हिंदू और सिक्ख धर्म की रक्षा की. गायक लखबीर सिंह लक्खा ने बताया कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है. उन्होंने 'गुरु महाराज की जीवन यात्रा' फिल्म का शुभारंभ किया. साथ ही इस फिल्म में लखबीर सिंह लक्खा ने गुरु महाराज की लघु फिल्म के गाने गाकर सेवा दी.

पटनाः दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जीवन यात्रा पर एक लघु फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म का शुभारंभ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में किया गया. इस समारोह का शुभारंभ सुप्रसिद्ध गायक सरदार लखबीर सिंह लक्खा ने किया.

लखबीर सिंह लक्खा ने तख्त साहिब गुरुद्वारा के गुरुघर में हाजरी लगाकर मंगल कामना की. साथ ही गुरु महाराज की जीवनी के बारे में वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज का परचम देश-विदेश में फैलना चाहिये. ताकि आने वाली पीढ़ियां गुरु महाराज की वीरता और त्याग को जाने और समझे.

गुरु गोविंद सिंह पर बनेगी फिल्म

लघु फिल्म के गाने गाकर सेवा दी

श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज बादशाहों के बादशाह हैं. जिन्होंने सब कुछ न्योछावर कर हिंदू और सिक्ख धर्म की रक्षा की. गायक लखबीर सिंह लक्खा ने बताया कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है. उन्होंने 'गुरु महाराज की जीवन यात्रा' फिल्म का शुभारंभ किया. साथ ही इस फिल्म में लखबीर सिंह लक्खा ने गुरु महाराज की लघु फिल्म के गाने गाकर सेवा दी.

Intro:स्टोरी:-गायक लखबीर सिंह लक्खा एट गुरुद्वारा। रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार। दिनांक:-25-04-019. एंकर:-पटनासिटी, दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जीवन यात्रा पर एक लघु फ़िल्म का शुभारंभ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में सुप्रसिद्ध गायक सरदार लखवीर सिंह लक्खा के द्वारा किया।लखबीर सिंह लक्खा तख्त साहिब गुरुद्वारा में आकर गुरुघर में हाजरी लगाकर मंगल कामना की।साथ ही गुरु महाराज के जीवनी का परचम देश-विदेश में फैले ताकि आने बाली पीढ़ी गुरु महाराज की बीरता और त्याग को जाने और समझे कि मानव की जात सब एक है,बादशाहो के बादशाह श्री गुरु गोविंद सिंह महराज है जिन्होने सबकुछ को न्यूछावर कर हिन्दू और सिक्ख धर्म की रक्षा की।गायक सरदार लखवीर सिंह लक्खा ईटीवी भारत की टीम से खाश मुलाकात में गुरुमहाराज की जीवनी को शेयर किया और बताया कि गुरु से बड़ा कोई नही है।उन्होंने इस" गुरु महाराज की जीवन यात्रा" फ़िल्म का शुभारंभ किया साथ ही इस फ़िल्म में लखबीर सिंह लक्खा ने गुरु महाराज सी लघु फ़िल्म ने गाना गाकर सेवा दी। बाईट(लखबीर सिंह लक्खा-गायक)


Body:गायक लखबीर सिंह लक्खा एट गुरुद्वारा।


Conclusion:गायक लखबीर सिंह लक्खा एट गुरुद्वारा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.