पटना: गुरुवार को दानापुर स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही रोड जाम कर घर जाने की मांग की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी प्रशासन के सामने धज्जियां उड़ाई गई. हंगामा उन यात्रियों ने किया, जिन्हें दरभंगा और मधुबनी जाना था. लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें बस मुहैया नहीं कराई गई.
यात्रियों को नहीं मिला खाना
यात्रियों ने कहा कि उन्हें खाना तक नहीं दिया गया है. उन लोगों को लाइन में खड़ा किया गया. कड़ी धूप में खड़े होने के बावजूद उन्हें खाना नहीं दिया गया, ना पानी दिया गया. जिसकी वजह से आक्रोशित होकर उन्होंने भारी बारिश में रोड पर आकर हंगामा किया.
![danapur station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-lack-of-social-distance-at-danapur-routine-bh10043_14052020182731_1405f_1589461051_1089.jpg)
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था. वहीं प्रशासन डंडे से मार कर लोगों को एक ही बस में भर रही थी. जिसकी वजह से लोग अपनी सीट लेने के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे.