पटनाः दानापुर आरके पूरम (RK Pooram) स्थित मातेश्वरी शांति स्नेह अपार्टमेंट (Mateshwari Shanti Sneh Apartment) की पांचवी मंजिल पर पेटिंग करने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर काम बंद कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मद्य निषेध के होमगार्ड जवान की अचानक मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मजदूर मुअवाजे की मांग को लेकर काफी देर तक अड़े रहे. बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ थाने के संगत कुबेर टोली निवासी स्व रामबाबू महतो के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन महतो आरके पूरम स्थित मातेश्वरी शांति स्नेह अपार्टमेंट में पेटिंग का काम कर रहा था. परिजनों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना सेफ्टी उपकरण के ही मजदूर अर्जुन से पांचवी मंजिल पर पेटिंग का काम कराया जा रहा था.
सेफ्टी उपकरण नहीं होने से गिरने के पर अर्जुन की मौत हो गई. परिजन ठेकेदार से शव को अपार्टमेंट के नीचे रखकर मुअवाजे की मांग कर रहे हैं. दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि बंद फ्लैट में अपार्टमेंट के पांचवी मंजिल पर ठेकेदार मजदूरों से पेटिंग का काम करा रहा था. उसी दौरान पांचवी मंजिल से गिरने से मजदूर अर्जुन की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj: करंट लगने से ASI की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
अजीत कुमार ने बताया कि मुअवाजे की मांग को लेकर मजदूर शव को अपार्टमेंट के नीचे रखे हुए थे. काफी देर बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.