ETV Bharat / state

Accident In Patna: पटना में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, दर्दनाक मौत - Patna AIIMS

राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद डाला. इस हादसे में साइकिल सवार मजदूर की (Labour Died In Road Accident In Patna) घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

दानापुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत
दानापुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 2:52 PM IST

पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके (Road Accident In Phulwarisharif) में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई है. फुलवारीशरीफ के व्यस्तम मार्ग में शहीद भगत सिंह चौक से पटना एम्स (Patna AIIMS) जाने वाली रोड में ऑटो रिक्शा वालों के अवैध तरीके से पार्किंग (Illegal Auto Parking In Patna) की वजह से मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया. फिलहाल पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को भी जब्त करने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें- अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका

वहीं, मृतक की पहचान पटना के बेऊर थाना अंतर्गत हसनपुरा मखदुमपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय टुनटुन राय के रूप में की गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. स्थानीय मिथलेश कुमार ने बताया कि, मजदूर साइकिल से फुलवारी शरीफ में बोचाचक के पास वाल पुट्टी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने जा रहा था, जिसे ठेला और ऑटो वालों के चक्कर में ट्रक ने कुचल दिया. टुनटुन राय की पहचान उसी फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने की. घटनास्थल पर मजदूर ने बताया कि टुनटुन राय बोचाचक में पुट्टी बनाने वाले फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहा था.

बता दें कि, फुलवारीशरीफ के व्यस्तम मार्ग शहीद भगत सिंह चौक से पटना एम्स जाने वाली रोड में अवैध तरीके से सड़क किनारे ऑटो रिक्शा खड़ी कर सवारियों को बैठाने की वजह से एक साइकिल सवार मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. अवैध तरीके से ऑटो पार्किंग की वजह से सड़क संकरी हो जाती है. जिससे गोलंबर से गुजरने वाले छोटे और भारी वाहनों समेत साइकिल और बाइक सवार लोगों को जान जोखिम में डालकर वहां से गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं इस वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती. हालांकि, यहां पर ट्रैफिक पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ लेकिन हर वक्त पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहते हैं.

ये भी पढ़ें- सिवान में ट्रक ने होमगार्ड के जवान को रौंदा, मौके पर ही मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके (Road Accident In Phulwarisharif) में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई है. फुलवारीशरीफ के व्यस्तम मार्ग में शहीद भगत सिंह चौक से पटना एम्स (Patna AIIMS) जाने वाली रोड में ऑटो रिक्शा वालों के अवैध तरीके से पार्किंग (Illegal Auto Parking In Patna) की वजह से मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया. फिलहाल पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को भी जब्त करने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें- अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका

वहीं, मृतक की पहचान पटना के बेऊर थाना अंतर्गत हसनपुरा मखदुमपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय टुनटुन राय के रूप में की गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. स्थानीय मिथलेश कुमार ने बताया कि, मजदूर साइकिल से फुलवारी शरीफ में बोचाचक के पास वाल पुट्टी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने जा रहा था, जिसे ठेला और ऑटो वालों के चक्कर में ट्रक ने कुचल दिया. टुनटुन राय की पहचान उसी फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने की. घटनास्थल पर मजदूर ने बताया कि टुनटुन राय बोचाचक में पुट्टी बनाने वाले फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहा था.

बता दें कि, फुलवारीशरीफ के व्यस्तम मार्ग शहीद भगत सिंह चौक से पटना एम्स जाने वाली रोड में अवैध तरीके से सड़क किनारे ऑटो रिक्शा खड़ी कर सवारियों को बैठाने की वजह से एक साइकिल सवार मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. अवैध तरीके से ऑटो पार्किंग की वजह से सड़क संकरी हो जाती है. जिससे गोलंबर से गुजरने वाले छोटे और भारी वाहनों समेत साइकिल और बाइक सवार लोगों को जान जोखिम में डालकर वहां से गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं इस वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती. हालांकि, यहां पर ट्रैफिक पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ लेकिन हर वक्त पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहते हैं.

ये भी पढ़ें- सिवान में ट्रक ने होमगार्ड के जवान को रौंदा, मौके पर ही मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.