पटना: लॉक डाउन की वजह से मजदूरों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लगातार मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. जहां कोलकाता से पैदल चलकर मजदूर बिहार क बिहटा पहुंचे. उनके स्टेशन पहुंचते ही बिहटा पुलिस ने मजदूरों को खाना खिलाया.
दरअसल, छह मजदूर रेलवे लाइन के रास्ते कोलकाता से चलकर बिहटा आए हैं. इसकी सूचना बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश झा को द गई. उसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पहुचकर सभी को रोककर पहले खाना खिलाया गया. ये सभी लोग बनारस और सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और कलकत्ता में टाइल्स बनाने की कंपनी में काम करते थे. लगभग सात दिन बाद भर पेट भोजन करने के बाद मजदूरों ने बताया कि सात दिनों के बाद आज पहली बार भर पेट भोजन मिला ह. ये सभी लोग गाड़ी बंद होने के बाद 22 मार्च को निकल गए थे. बता दें कि सड़क पर पुलिस का पहरा रहता था और सभी जगह जांच की जा रही थी. इसी लिए रेलवे लाइन वाला रास्ते से आए हैं.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि ये लोग कोलकाता से चल कर बिहटा पहुंचे. जिसकी सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस और बिहटा के युवकों द्वारा खाना खिलाया गया और उन्हें कल सुबह बनारस जाने के लिए बिहटा जीआरपी पुलिस के द्वारा व्यवस्था भी की गई है.