पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराने दीवार को तोड़ते समय एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल (laborer died while breaking old wall) है. बताया जाता है कि विद्यापति मार्ग में संत रविदास आश्रम सेफ्टी टैंक बनाने का कार्य चल रहा था. तोड़ने के दौरान दोनों मजदूर के ऊपर दीवार गिर पड़ा. दोनों मजदूर दीवार के नीचे दब गये. जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: पटना: दीवार गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत, 3 घायल
पुराने दीवार से ईंट निकाल रहे थे मजदूर: बताया जा रहा है कि मजदूर पुराने दीवार से ईंट निकाल रहे थे. तभी दीवार मजदूरों पर गिर गया. मजदूर के दबने की खबर से हड़कंप मच गया. हादसे में दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरे मजदूर को स्थानीय लोगों और कोतवाली थाने की पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
संत रविदास के आश्रम परिसर में बन रहा था शौचालय: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित संत रविदास के आश्रम परिसर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमे बाउंड्री की दीवार तोड़ने के क्रम में ये पूरा हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
"संत रविदास के आश्रम परिसर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था. पुराने दीवार से ईंट निकालने का काम चल रहा था तभी दीवार मजदूर के ऊपर गिर गया. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है." -संजीत कुमार ,कोतवाली थानाध्यक्ष
पुलिस मामले की कर रही जांच: पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर लखीसराय का रहने वाला है. दूसरा मजदूर देवराजित यादव कोच जिला गया का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि संत रविदास आश्रम से सटे पूर्व विधायक गिरजा देवी का भी दीवार था. जिसमें दीवार एक दूसरे से सटा हुआ था और जैसे ही एक दीवार को तोड़ा गया दूसरा दीवार मजदूरों पर गिर गया और मजदूर दब गए. जिसमें लखीसराय के रहने वाले मजदूर की मौत हो गई. जिसका नाम पता अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं एक मजदूर का इलाज चल रहा है.