पटना: श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) ने आज पाटलिपुत्रा में स्थित सूक्ष्म लघु एवं, मध्यम, उद्यम मंत्रालय के तहत संचालित टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर (TRTC) का निरीक्षण किया. विदित हो की उक्त संस्थान में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत (RTD) भर्ती- तैनाती- प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किया जाता है. केंद्र के प्राचार्य विनोद कुमार ने गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Jagdev Prasad Jayanti : मुकेश सहनी बोले- शोषितों और वंचितों को हक दिलाना, जगदेव बाबू के लिए होगी श्रद्धांजलि
श्रम संसाधन मंत्री ने टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण : जहां पर प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स द्वारा बनाये गए ई-रिक्शा की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने CNC मिलिंग मशीन, CNC टर्निंग मशीन, वायर कट मशीन आदि का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की. संस्थान के द्वारा TRL क्वाशाकी, कैनबर्ग कंपनी, टाटा आर्डिनेंस फैक्ट्री के लिए सामग्री तैयार की जाती है. साथ ही इस संस्थान में तकनीकी रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्लेसमेंट भी प्रदान किया जाता है.
बच्चों को प्लेसमेंट भी प्रदान किया जाता है : मिली जानकारी के अनुसार टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के तहत टाटा एडवांस सिस्टम में 14 बच्चों, एब्रेस्टी इंडिया, हरियाणा में 4 बच्चों के प्लेसमेंट हो चुका है. जबकि टायमकर इंडिया, जमशेदपुर, नोएडा स्थित एड्रेस्ट आदि संस्थानों में प्लेसमेंट प्रक्रियाधीन हैं. मंत्री पढ़ाई कर रहे बच्चों से भी रूब रू होकर पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली. TRTC के निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने राजीव नगर अवस्थित रिफ्लेक्शन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड का भी औचक निरीक्षण किया. वहां के प्रोजेक्ट हेड प्रेम प्रकाश ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
'रोजगारोन्मुखी कोर्सों को सरकार दे रही है बढ़ावा' : इसके बाद उन्होंने वहां पर प्लेसमेंट के लिए चयनित बच्चों से रू-ब-रू हो कर प्लेसमेंट लेने वाली कंपनी की जानकारी और कितने का पैकेज उन्हें मिलेगा इसकी भी जानकारी प्राप्त की. मंत्री ने बच्चों से वार्त्ता करते हुए कहा कि- 'आप लोग रोजगारोन्मुखी कोर्सों को कर रहे हैं, मेरी सुभकामना है. आप लोग जल्द से जल्द रोजगार प्राप्त करें. श्रम संसाधन मंत्री होने के नाते विभाग और सरकार के स्तर से जो भी नियमानुकूल आपके हितार्थ जो भी हो सकेगा वह करूंगा और सदैव इसके लिए तत्पर रहूंगा.'