ETV Bharat / state

बिहार श्रम संसाधन मंत्री ने अहमदाबाद में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से की मुलाकात - गुजरात मुख्यमंत्री से मुलाकात

श्रम संसाधन मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के श्रमिकों का निबंधन कराने एवं सभी प्रकार की सरकारी सहायता दिलाये जाने की बात हुई. पढ़ें रिपोर्ट...

श्रम संसाधन मंत्री
श्रम संसाधन मंत्री
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 9:49 AM IST

पटना: श्रम संसाधन मंत्री (Labor Resources Minister) जिवेश कुमार ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत बिहार के श्रमिकों का निबंधन कराने एवं सभी प्रकार की सरकारी सहायता दिलाये जाने के संबंध में सार्थक बात की गयी.

यह भी पढ़ें- श्रम संसाधन मंत्री का बड़ा दावा, लौटे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

बिहार के मजदूरों को साल में एक बार घर आने-जाने के लिए भी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्थानीय (गुजरात में) स्तर पर सहायता दिलाने का आग्रह किया. साथ ही जो श्रमिक/कामगार असंगठित और संगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखने का अनुरोध किया गया.

बताते चलें कि 12 अप्रैल 2021 को देव इंडस्ट्रीज में हुए बॉयलर विस्फोट में बिहार के चार श्रमिकों की मृत्यु हो गयी थी. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार की पहल पर गुजरात सरकार से वार्ता कर स्थानीय स्तर पर आवश्यक सुविधा मुहैया करायी गयी थी. घायल श्रमिकों का इलाज भी स्थानीय अस्पताल में कराया गया था. साथ ही मृत श्रमिकों के आश्रितों को और घायल श्रमिकों को बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत अनुदान लाभ भी दिया गया था.

यह भी पढ़ें- पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों का बनेगा गोल्डन कार्ड, मजदूर दिवस से होगी शुरुआत

मंत्री जिवेश कुमार का गुजरात दौरा प्रवासी मजदूरों के हितार्थ है. इसमें गुजरात के श्रम विभाग के अधिकारियों से भी उनकी वार्ता प्रस्तावित है. इस दौरान मंत्री जिवेश कुमार उद्योग विभाग के अधिकारियों से मिलकर प्रवासी मजदूरों के हित में किये जाने वाले कार्यों को लेकर वार्ता करेंगे.

राज्य स्तर पर प्रदेश के श्रमिकों एवं छात्रों को आत्मनिर्भर बनाए जाने एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में सम्पर्क केन्द्र (श्रमिक/स्टूडेन्ट परामर्श एवं रोजगार केन्द्र) स्थापित की जा रही है. जिसमें सभी प्रकार की सूचनाओं को समेकित रूप से लाभार्थी को सूचना उपलब्ध करायी जायेगी.

इसके संचालन से रोजगार संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी. मुख्यतः प्रस्तावित केन्द्र रोजगार हेतु इच्छुक (श्रमिक एवं छात्र) के निबंधन के उपरांत उनकी आकांक्षा एवं योग्यता के अनुरूप रोजगार चयन हेतु कार्य करेगी. साथ ही सम्पर्क केन्द्र पर प्रशिक्षित सलाहकार के माध्यम से रोजगार संबंधित सूचनाओं को श्रमिकों एवं छात्रों को उपलब्ध करायी जायेगी. जो प्रदेश में एवं प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों और विदेश के लिए होगा.

यह भी पढ़ें- पटनाः मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने ESIC अस्पताल में बने बायो पैथोलॉजी लैब का किया उद्घाटन

पटना: श्रम संसाधन मंत्री (Labor Resources Minister) जिवेश कुमार ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत बिहार के श्रमिकों का निबंधन कराने एवं सभी प्रकार की सरकारी सहायता दिलाये जाने के संबंध में सार्थक बात की गयी.

यह भी पढ़ें- श्रम संसाधन मंत्री का बड़ा दावा, लौटे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

बिहार के मजदूरों को साल में एक बार घर आने-जाने के लिए भी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्थानीय (गुजरात में) स्तर पर सहायता दिलाने का आग्रह किया. साथ ही जो श्रमिक/कामगार असंगठित और संगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखने का अनुरोध किया गया.

बताते चलें कि 12 अप्रैल 2021 को देव इंडस्ट्रीज में हुए बॉयलर विस्फोट में बिहार के चार श्रमिकों की मृत्यु हो गयी थी. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार की पहल पर गुजरात सरकार से वार्ता कर स्थानीय स्तर पर आवश्यक सुविधा मुहैया करायी गयी थी. घायल श्रमिकों का इलाज भी स्थानीय अस्पताल में कराया गया था. साथ ही मृत श्रमिकों के आश्रितों को और घायल श्रमिकों को बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत अनुदान लाभ भी दिया गया था.

यह भी पढ़ें- पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों का बनेगा गोल्डन कार्ड, मजदूर दिवस से होगी शुरुआत

मंत्री जिवेश कुमार का गुजरात दौरा प्रवासी मजदूरों के हितार्थ है. इसमें गुजरात के श्रम विभाग के अधिकारियों से भी उनकी वार्ता प्रस्तावित है. इस दौरान मंत्री जिवेश कुमार उद्योग विभाग के अधिकारियों से मिलकर प्रवासी मजदूरों के हित में किये जाने वाले कार्यों को लेकर वार्ता करेंगे.

राज्य स्तर पर प्रदेश के श्रमिकों एवं छात्रों को आत्मनिर्भर बनाए जाने एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में सम्पर्क केन्द्र (श्रमिक/स्टूडेन्ट परामर्श एवं रोजगार केन्द्र) स्थापित की जा रही है. जिसमें सभी प्रकार की सूचनाओं को समेकित रूप से लाभार्थी को सूचना उपलब्ध करायी जायेगी.

इसके संचालन से रोजगार संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी. मुख्यतः प्रस्तावित केन्द्र रोजगार हेतु इच्छुक (श्रमिक एवं छात्र) के निबंधन के उपरांत उनकी आकांक्षा एवं योग्यता के अनुरूप रोजगार चयन हेतु कार्य करेगी. साथ ही सम्पर्क केन्द्र पर प्रशिक्षित सलाहकार के माध्यम से रोजगार संबंधित सूचनाओं को श्रमिकों एवं छात्रों को उपलब्ध करायी जायेगी. जो प्रदेश में एवं प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों और विदेश के लिए होगा.

यह भी पढ़ें- पटनाः मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने ESIC अस्पताल में बने बायो पैथोलॉजी लैब का किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.