पटना: केंद्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान के बाद शुक्रवार को श्रमिक संगठन के बिहार इकाईयों ने देशव्यापी प्रदर्शन के तहत स्टेशन गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक प्रतिरोध मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कई श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. साथ ही श्रमिक संगठनों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
'गरीबों को आर्थिक पैकेज का एक रुपया भी नहीं मिला'
वहीं, इंटक नेता चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हम सरकार के मजदूर विरोधी कानून को नहीं मानते हैं. साथ ही मजदूर विरोधी कानून वापस नहीं लेने पर हम इसके लिए पुरजोर तरीके से आंदोलन करेंगे. चंद्र प्रकाश ने बताया कि सरकार ने मजदूरों के कार्य को 8 से बढ़ाकर 12 घंटा कर दिया है. वहीं, बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों और सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से गरीब परिवारों को अब तक एक पैसा भी नहीं मिल सका है.