पटना: पटना साइंस कॉलेज के खेल मैदान में रविवार रात मशहूर सूफी गायक कुतले खान के म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन किया गया. अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अर्थशिला ने यह आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रूप में पीयू के वीसी प्रो. रास बिहारी सिंह मौजूद रहे. साथ ही हजारों की संख्या में छात्र-छात्रों ने कंसर्ट का लुफ्त उठाया.
खूब झूमे लोग
कार्यक्रम की शुरुआत वोकल इंस्ट्रूमेंट से हुई और उसके बाद जैसे ही कुतले खान ने छाप तिलक सब छीनी रे और मोसे नैना मिलाइके गाया. सभी दर्शक वाह-वाह करने पर मजबूर हो गए. दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाकर मशहूर सूफी गायक का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने सानू एक पल चैन ना आवे गाया. इस गाने पर दर्शक अपनी सीटों पर खड़े हो गए और मोबाइल का फ्लैशलाइट ऑन कर झूमने लगे.
मंत्र-मुग्ध हुए श्रोता
कुतले खान ने मंच से कहा कि वह पहली बार पटना आए हैं. श्रोताओं का उत्साह देखकर मैं ऊर्जा से भर गया हूं. उन्होंने श्रोताओं की डिमांड पर एक से एक बेहतरीन गाने गाए जिससे श्रोता मंत्र-मुग्ध हो गए. इस म्यूजिकल कंसर्ट में हारमोनियम पर चंपे खान, ढोलक पर मगधा खान, गिटार पर अमर संगम दास, और ड्रम पैड स्पर्श पर संगम दास ने अपने हुनर से म्यूजिकल कंसर्ट को जीवंत कर दिया था.