पटना: बिहार में खाली पांच सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो कि भूमिहार जाति से आते हैं. उन्हें टिकट मिलने पर बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ कुशवाहा समाज नाराज हो गया है और पोस्टर के माध्यम से मोर्चा खोल विरोध कर रहे हैं.
पोस्टर के माध्यम से जताई नाराजगी
बिहार में कुशवाहा जाति से आने वाले संगठनों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटना के कई जगहों पर बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. कुशवंशी महासभा की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में बीजेपी पर आरोप लगाया गया है कि उसने कुशवाहा जाति का अपमान किया है. विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेने का दावा भी कुशवंशी महासभा ने किया है.
बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा
विवेक ठाकुर के नामांकन से पहले कुशवाहा समाज को हिस्सेदारी नहीं मिलने के बाद अब बीजेपी के खिलाफ कुशवाहा समाज की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. हालांकि सम्राट चौधरी नए नेतृत्व के प्रति अपनी विश्वास भी व्यक्त की है. लेकिन कुशवंशी महासभा नाम के एक संगठन ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विवेक ठाकुर आज करेंगे नामांकन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज सभा चुनाव के दावेदारों की लिस्ट में कुशवाहा समाज से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सम्राट चौधरी का नाम भी शामिल था लेकिन पार्टी ने सभी दावेदारों को दरकिनार करते हुए विवेक ठाकुर को टिकट दे दिया और विवेक ठाकुर आज अपना नामांकन करेंगे.