पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को समाप्त हो गया. दूसरे चरण में महागठबंधन के घटक दल भाकपा माले के कुल 6 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम कैद हो गई है. वहीं पार्टी के स्टेट कमिटी मेंबर कुमार परवेज ने कहा कि हमारी पार्टी दूसरे चरण में छह में से छह सीटों पर जीत दर्ज करेंगी.
'महागठबंधन की लहर है'
आगे कुमार परवेज ने कहा कि पटना शहर में बीजेपी का काफी लंबे समय से शासन चला रहा है और उन्हें लगता है कि इस बार भी वह आसानी से जीत जाएंगे. वह इसी भ्रम में खुश हैं. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी के लोगों ने कुछ काम नहीं किया है. इनसे जनता काफी आक्रोशित है. इन सब का बदला जनता इस विधानसभा चुनाव में लेगी. पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद ही यह समझ में आ गया कि इस चुनाव में महागठबंधन की लहर है.
बीजेपी की राह होने वाली है कठिन
परवेज ने कहा कि बीजेपी को जो लगता है कि वह आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे. वह इस बार नहीं होने वाला है. उनकी राह काफी कठिन होने वाली है. पटना वासियों की सभी समस्याओं का समाधान, तभी होगा जब भाजपा मुक्त पटना होगा और इस बार यह होना तय है. बता दें कि दूसरे चरण में पटना के दीघा से शशि यादव, फुलवारी से गोपाल रविदास, भोरे से जितेंद्र पासवान, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम, दरौंदा से अमरनाथ यादव चुनावी मैदान में है.