ETV Bharat / state

पटना की बेटी कृतिका आनंद ने जीता ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब

बिहटा के श्रीचन्द्ररपुर की दलित परिवार की बेटी कृतिका आनंद ने ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीत बिहटा ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. कृतिका आनंद की इस बड़ी उपलब्धि से श्रीचंदरपुर की बेटी के उपलब्धि की चर्चा है.

कृतिका आनंद
कृतिका आनंद
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 12:31 PM IST

पटना: जिले से सटे बिहटा प्रखण्ड के श्रीचन्द्ररपुर की दलित और सामान्य परिवार की बेटी कृतिका आनंद ने ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीतकर बिहटा ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. कृतिका आनंद की इस बड़ी उपलब्धि से इलाके में खुशियों का माहौल है.
लोगों का कहना है कि गांव ज्वार से निकली बिटिया ने साबित कर दिया की बडे शहरों में ही नहीं बल्कि खूबसूरती और प्रतिभा की कमी गांव देहात में भी बिखरी पड़ी है. बस जरूरत है तो उसे निखारने और संवारने की.

मुखिया ने घर पहुंचकर दी बधाई
श्रीचंदरपुर की बेटी के उपलब्धि की जानकारी पाकर श्रीचंदरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और समाजसेवी अंजारूल हक उसके घर पहुंचे. इसके साथ ही कृतिका को मुबारकबाद के साथ आशीर्वाद दिया.

श्रीचन्दरपुर निवासी ब्रजनंदन राम की पुत्री कृतिका आनंद ने ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है. खासकर श्रीचन्दरपुर पंचायत का नाम भी रौशन किया है. -अंजारूल हक, पूर्व मुखिया और समाजसेवी

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: चमकी पर प्रहार! बच्चों को मिलेगी अब मल्टीविटामिन सप्लीमेंट

निःशुल्क कोर्स कराने का एलान
अंजारूल हक ने कृतिका की शिक्षा के लिए अपने आईटीआई में निःशुल्क कोर्स कराने का एलान भी किया. पूर्व मुखिया ने बेटी के उज्जवल भविष्य का आशीष भी दिया है. वहीं उपलब्धि के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर है. हर लोग कृतिका नंद के घर पहुंचकर ढ़ोरों बधाईयां और शुभकामनाएं देने में जुटे हुए हैं. छोटे से परिवार से आने वाली कृतिका आनंद की कामयाबी से पूरा परिवार खुश है और गर्व महसूस कर रहा है.

कृतिका आनंद.
कृतिका आनंद.

उच्च शिक्षा के लिए दी जाए मदद
मुखिया ने बिहार सरकार से मांग किया है की श्रीचंदरपुर की बिटिया के उच्य शिक्षा के लिये और अच्छे भविष्य के लिये सरकारी स्तर से खर्च देकर मदद दिया जाये. साथ ही क्षेत्रीय सांसद और विधायक से भी मिलकर बिटिया कृतिका आनंद के उज्ज्वल भविष्य में सहयोग करने की बात रखी जाएगी.

पटना: जिले से सटे बिहटा प्रखण्ड के श्रीचन्द्ररपुर की दलित और सामान्य परिवार की बेटी कृतिका आनंद ने ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीतकर बिहटा ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. कृतिका आनंद की इस बड़ी उपलब्धि से इलाके में खुशियों का माहौल है.
लोगों का कहना है कि गांव ज्वार से निकली बिटिया ने साबित कर दिया की बडे शहरों में ही नहीं बल्कि खूबसूरती और प्रतिभा की कमी गांव देहात में भी बिखरी पड़ी है. बस जरूरत है तो उसे निखारने और संवारने की.

मुखिया ने घर पहुंचकर दी बधाई
श्रीचंदरपुर की बेटी के उपलब्धि की जानकारी पाकर श्रीचंदरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और समाजसेवी अंजारूल हक उसके घर पहुंचे. इसके साथ ही कृतिका को मुबारकबाद के साथ आशीर्वाद दिया.

श्रीचन्दरपुर निवासी ब्रजनंदन राम की पुत्री कृतिका आनंद ने ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है. खासकर श्रीचन्दरपुर पंचायत का नाम भी रौशन किया है. -अंजारूल हक, पूर्व मुखिया और समाजसेवी

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: चमकी पर प्रहार! बच्चों को मिलेगी अब मल्टीविटामिन सप्लीमेंट

निःशुल्क कोर्स कराने का एलान
अंजारूल हक ने कृतिका की शिक्षा के लिए अपने आईटीआई में निःशुल्क कोर्स कराने का एलान भी किया. पूर्व मुखिया ने बेटी के उज्जवल भविष्य का आशीष भी दिया है. वहीं उपलब्धि के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर है. हर लोग कृतिका नंद के घर पहुंचकर ढ़ोरों बधाईयां और शुभकामनाएं देने में जुटे हुए हैं. छोटे से परिवार से आने वाली कृतिका आनंद की कामयाबी से पूरा परिवार खुश है और गर्व महसूस कर रहा है.

कृतिका आनंद.
कृतिका आनंद.

उच्च शिक्षा के लिए दी जाए मदद
मुखिया ने बिहार सरकार से मांग किया है की श्रीचंदरपुर की बिटिया के उच्य शिक्षा के लिये और अच्छे भविष्य के लिये सरकारी स्तर से खर्च देकर मदद दिया जाये. साथ ही क्षेत्रीय सांसद और विधायक से भी मिलकर बिटिया कृतिका आनंद के उज्ज्वल भविष्य में सहयोग करने की बात रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.