पटना: अमूमन सभी सरकारें हर साल अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करती हैं. नीतीश कुमार भी करते थे, लेकिन साल 2017 में महागठबंधन से अलग होने के बाद से न तो 2018 और न ही 2019 में रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया. अब चूंकि चुनाव नजदीक है, लिहाजा विपक्ष इसको मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में जुट गया है.
साल 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. रिपोर्ट कार्ड के सवाल पर बिहार के मंत्री में जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार के रिपोर्ट कार्ड के सवाल पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का कहना है कि जमीन पर दिख रहा है नीतीश कुमार का काम तो क्या रिपोर्ट कार्ड की क्या जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार हर साल रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाते हैं और इस साल भी उन्हें ऐसा करना चाहिए.
बोले कृष्ण नंदन वर्मा- नहीं है जानकारी
हालांकि, कृष्ण नंदन वर्मा ने ये भी कहा कि फिलहाल उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि रिपोर्ट कार्ड जारी होगा या नहीं. वहीं, विपक्ष की ओर से उठाए सवालों पर शिक्षा मंत्री का कहना है कि विपक्ष का काम है सवाल उठाना. इन दिनों नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं, हमारी सरकार जमीन पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहारी मजदूरों की मौत के बाद सरकार हुई गंभीर, राज्यों को पत्र लिख मांगी जानकारी
विपक्ष कर रहा सवाल
बता दें कि रिपोर्ट कार्ड को लेकर विपक्ष पहले भी नीतीश सरकार पर निशाना साधता रहा है. इसे लेकर आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से तंज कसा गया था. इस साल भी रिपोर्ट कार्ड अब तक जारी नहीं हुआ है. ऐसे में विपक्ष को एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला करने का मौका मिल गया है.