ETV Bharat / state

Krishna Janmashtami 2023: इस्कॉन मंदिर में मनाया गया कृष्ण लला का जन्मोत्सव, लाखों की संख्या में उड़मी श्रद्धालुओं की भीड़

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 7:17 AM IST

पटना के इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पटना के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पटना के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पटना: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना शहर वृंदावन में तब्दील हो गया. राजधानी में चारों तरफ कृष्ण लला के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. श्रद्धालु घर पर पूजा पाठ कर बड़े धूमधाम से बाल गोपाल का जन्मदिन मनाए. पटना के इस्कॉन मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और देश-विदेशी से लाए गए फूलों से सजाया गया था. ठीक रात्रि 12 बजे कन्हैया का जन्म हुआ और भक्ति में डूब गये. शहर में 6 दिन तक उत्सव का धूम भी मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2023: मसौढ़ी में जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, भारी संख्या में लोग हुए शामिल

इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: रात्रि में 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण को चांदी के कलश से पंचामृत स्नान कराया गया और 156 प्रकार का भोग लगाया गया. उसके बाद कृष्ण लला की आरती उतारी गई और भक्तों ने हरे कृष्ण-हरे कृष्ण गाते हुए खुब झुमे. इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर जहां कृष्ण भक्त लाखों की संख्या में पहुंचे तो वहीं बिहार सरकार के कई अधिकारी और मंत्री भी कृष्ण लला के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए.

पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे मंदिर: बताया जा रहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में पटना के इस्कॉन मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. सुबह से ही श्रद्धालु भक्त इस्कॉन मंदिर पहुंच कर रात तक भगवान का दर्शन किए. जो भक्त इस्कॉन मंदिर में शामिल हुए, उनको इस्कॉन मंदिर के तरफ से प्रसाद दिया गया और कई भक्त तो ऐसे नजर आए जो सुबह से मंदिर में पहुंचकर रात 12 बजे तक विभिन्न स्थानों पर बैठकर हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम राम हरे हरे के जाप में लीन नजर आए.

कृष्ण भक्ति में डूबे श्रद्धालु: इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, इस्कॉन मंदिर में कृष्ण लला के जन्म उत्सव पर अच्छी व्यवस्था की गई है. साथ ही मंदिर को काफी अच्छी तरीके से सजाया गया है. दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है. अनामिका देवी ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुझे इस्कॉन मंदिर में आकर के काफी खुशी मिल रही है.

"जन्माष्टमी के मौके पर मुझे इस्कॉन मंदिर में आकर के काफी खुशी मिल रही है. क्योंकि इस्कॉन मंदिर से मेरा लगाओ शुरू से जुड़ा हुआ है. मेरी शादी इस्कॉन मंदिर से ही हुई है, इसलिए यहां पर हमेशा आना अच्छा लगता है."- अनामिका देवी, कृष्ण भक्त

"पटना का यह इस्कॉन मंदिर मेरे लिए स्पेशल है. इस मंदिर से मेरी जिंदगी भर का नाता जुड़ा हुआ है. इस मंदिर में हम दोनों पति-पत्नी सात फेरे लेकर साथ रहने की कसम खाए हैं. हम लोग कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हर बार यहां आते हैं और इसका इंतजार था जो आज इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई."- चंदन कुमार, अनामिका देवी के पति

सुरक्षा में तैनात थे 300 जवान: बता दें कि इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 300 पुलिस जवानों को लगाया गया था. इस्कॉन मंदिर के 250 निजी सुरक्षा गार्ड और 200 वालंटियर को तैनात किया गया था. साथ ही साथ डॉक्टर की टीम भी लगाई गई थी. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी रखी गई. किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया.

तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन: इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन कृष्ण लला का जन्म उत्सव मनाया गया. वहीं वृंदावन की टीम के द्वारा कृष्ण लीला का आयोजन किया गया, जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया और वृंदावन की टीम के द्वारा कल भी कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा.

पटना के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पटना: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना शहर वृंदावन में तब्दील हो गया. राजधानी में चारों तरफ कृष्ण लला के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. श्रद्धालु घर पर पूजा पाठ कर बड़े धूमधाम से बाल गोपाल का जन्मदिन मनाए. पटना के इस्कॉन मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और देश-विदेशी से लाए गए फूलों से सजाया गया था. ठीक रात्रि 12 बजे कन्हैया का जन्म हुआ और भक्ति में डूब गये. शहर में 6 दिन तक उत्सव का धूम भी मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2023: मसौढ़ी में जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, भारी संख्या में लोग हुए शामिल

इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: रात्रि में 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण को चांदी के कलश से पंचामृत स्नान कराया गया और 156 प्रकार का भोग लगाया गया. उसके बाद कृष्ण लला की आरती उतारी गई और भक्तों ने हरे कृष्ण-हरे कृष्ण गाते हुए खुब झुमे. इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर जहां कृष्ण भक्त लाखों की संख्या में पहुंचे तो वहीं बिहार सरकार के कई अधिकारी और मंत्री भी कृष्ण लला के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए.

पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे मंदिर: बताया जा रहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में पटना के इस्कॉन मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. सुबह से ही श्रद्धालु भक्त इस्कॉन मंदिर पहुंच कर रात तक भगवान का दर्शन किए. जो भक्त इस्कॉन मंदिर में शामिल हुए, उनको इस्कॉन मंदिर के तरफ से प्रसाद दिया गया और कई भक्त तो ऐसे नजर आए जो सुबह से मंदिर में पहुंचकर रात 12 बजे तक विभिन्न स्थानों पर बैठकर हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम राम हरे हरे के जाप में लीन नजर आए.

कृष्ण भक्ति में डूबे श्रद्धालु: इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, इस्कॉन मंदिर में कृष्ण लला के जन्म उत्सव पर अच्छी व्यवस्था की गई है. साथ ही मंदिर को काफी अच्छी तरीके से सजाया गया है. दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है. अनामिका देवी ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुझे इस्कॉन मंदिर में आकर के काफी खुशी मिल रही है.

"जन्माष्टमी के मौके पर मुझे इस्कॉन मंदिर में आकर के काफी खुशी मिल रही है. क्योंकि इस्कॉन मंदिर से मेरा लगाओ शुरू से जुड़ा हुआ है. मेरी शादी इस्कॉन मंदिर से ही हुई है, इसलिए यहां पर हमेशा आना अच्छा लगता है."- अनामिका देवी, कृष्ण भक्त

"पटना का यह इस्कॉन मंदिर मेरे लिए स्पेशल है. इस मंदिर से मेरी जिंदगी भर का नाता जुड़ा हुआ है. इस मंदिर में हम दोनों पति-पत्नी सात फेरे लेकर साथ रहने की कसम खाए हैं. हम लोग कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हर बार यहां आते हैं और इसका इंतजार था जो आज इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई."- चंदन कुमार, अनामिका देवी के पति

सुरक्षा में तैनात थे 300 जवान: बता दें कि इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 300 पुलिस जवानों को लगाया गया था. इस्कॉन मंदिर के 250 निजी सुरक्षा गार्ड और 200 वालंटियर को तैनात किया गया था. साथ ही साथ डॉक्टर की टीम भी लगाई गई थी. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी रखी गई. किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा गया.

तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन: इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन कृष्ण लला का जन्म उत्सव मनाया गया. वहीं वृंदावन की टीम के द्वारा कृष्ण लीला का आयोजन किया गया, जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया और वृंदावन की टीम के द्वारा कल भी कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.