पटना : बिहार की राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है. इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 2 दिन है. इसलिए जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को पहले दिन वृंदावन से आई टीम के हरि कीर्तन का आयोजन के साथ कृष्ण लीला का आयोजन किया गया है. इसको लेकर के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : krishna Janmashtami 2023: धनरूआ का कन्हैया स्थान, जहां आज भी सुनाई देती है 'कृष्ण की बांसुरी' की सुरीली आवाज
वृदांवन से आई टीम दिखाएगी रासलीला: इस्कॉन मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचकर के भजन कीर्तन में शामिल हो रहे हैं. इस्कॉन मंदिर के पुजारी कृष्ण कृपा दास ने बताया कि भक्तों की आज जो भीड़ देखने को मिल रही है. इससे दोगुनी भीड़ कल कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर देखने को मिलेगी. इसके लिए तमाम व्यवस्था मंदिर में की गई है. आज पहला दिन वृंदावन की टीम के द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया है.
"कल भगवान कृष्ण जन्म उत्सव रात्रि 12:00 बजे मनाई जाएगी. संध्या से ही भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ भगवान का अभिषेक चांदी की कलश से किया जाएगा. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा".- कृष्ण कृपा दास, पुजारी
दूसरे जिले से भी इस्काॅन मंदिर पहुंचे श्रद्धालु : वहीं इस्कॉन मंदिर पहुंचे कृष्ण भक्त ने कहा कि "मैं औरंगाबाद से इस्कॉन मंदिर घूमने आया हूं. यहां आकर के मुझे काफी सुकून मिल रहा है. इस्कॉन मंदिर की खूबसूरती के साथ यहां पर भजन कीर्तन में शामिल होने का मौका मिला है". कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इस्कॉन मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं बिहार के विभिन्न जिलों से भी लोग इस्कॉन मंदिर घूमने के लिए पहुंचे हैं. मंदिर परिसर में किसी प्रकार की कोई भगदड़ ना हो इसका खास इंतजाम किया गया है.