पटना: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन है. बिहार में लॉक डाउन का 9वां दिन है. लॉक डॉन के कारण सभी राजनीतिक गतिविधियां ठप है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अन्ने मार्ग से ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिसमें कुछ मंत्री भी ही शामिल रहते हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई बेरोजगारी के समय बिहार सरकार के कई मंत्री क्या कर रहे है. यह सवाल हजारों लोगों के मन में उठ रहे है. ऐसे में ईटीवी संवाददाता ने प्रदेश के कई मंत्रियों से बात की. जिसमें से कई मंत्री सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के माध्यम से अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़े होने की बात कही. बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने कहा कि वे लॉकडाउन का पालन कर रहे है. इस वजह से वे अपने घर से बाहर नहीं निकल रहें है. हालांकि, वे सोशल मीडिया के जरीए अपने समर्थकों से लगातार जुड़े हुए हैं.
'फोन के माध्यम से हो रही क्षेत्र के लोगों से बात'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वे मोबाइल और फोन के माध्यम से लगातार अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों से जुड़े हुए है. लोगों की समस्याओं का सामाधान भी वे मोबाइल के माध्यम से ही करने की कोशीश करते हैं. उन्होंने बताया कि वे लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण वे लोगों से फिलहाल नहीं मिल रहे हैं. वे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सूचना पहुंचा रहे हैं.
सीएम से लेकर मंत्री तक कर रहे सोशल मीडिया का इस्तेमाल
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार लगातार अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वे इस मामले की खुद से मॉनिटरिंग कर रहें है. लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री का अधिकतर समय बैठक में गुजर रहा है. इस दौरान बिहार के जनमानस से जुड़े रहने के लिए सीएम समेत बिहार सरकार के कई मंत्री सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़े हुए हैं. कई मंत्री जहां पूजा-पाठ में अधिकतर समय दे रहें हैं. वहीं कई मंत्री अपने समर्थकों से जुड़े रहने के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया का सहारा ले रहें हैं.