पटना: निर्वाचन आयोग के निर्दशानुसार पहले चरण की 4 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 27 सीटों पर सुबह 7 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाऐंगे, पहले चरण की पांच सीटों पर शाम 5 तक बाकी 35 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा. पहले चरण की 14 सीटें पिछडी और अति पिछडी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में कई विधान सभा सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में आती है. चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ ही जमुई जिले की कई सीटें नक्सल प्रभावित हैं .
समय: सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान
सीटें : चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा और रफीगंज में वोटिंग.
![मतदान का समय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9332187_kkds-1.jpg)
समय : सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान
सीटें : कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी सुरक्षित, पालीगंज, चिनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे.
![मतदान का समय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9332187_kkds-2.jpg)
समय : सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
सीटें : अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर
![मतदान का समय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9332187_kkds-3.jpg)
समय : सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
सीटें : कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर धौरैया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा ,बाढ़, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगियांव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुरा, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, गया टाउन, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, हिसुआ, नवादा और वारसलीगंज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
![मतदान का समय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9332187_kkds-4.jpg)
सुरक्षा के मददे नजर प्रशासन ने सभी नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्रा में पर्याप्त बल की तैनाती की है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 24 घंटे कन्ट्रोल रूप की स्थापना की जा रही है जो पोलिंग पार्टी के ईवीएम लेकर जाने के बाद से लगातार काम करना शुरू कर देगी. प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाकों की मानिटरिंग के लिए 2 हेलीकाप्टर से निगरानी की जाएगी.