ETV Bharat / state

कौन हैं सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने वाले IPS विनय तिवारी, जानिए - सुशांत सिंह मामले की जांच कर रहे एसपी विनय तिवारी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस ने रविवार को अपने एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुम्बई भेजा. मुम्बई पहुंचकर विनय तिवारी अपना पहला बड़ा कदम उठा पाते उससे पहले ही बीएमसी ने उन्हें क्वारंटीन कर दिया.

विनय तिवारी
विनय तिवारी
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 12:51 PM IST

पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की जांच में जुटी बिहार पुलिस की टीम को अब अपने एक तेज तर्रार आईपीएस अफसर का साथ मिलेगा. बिहार पुलिस में 'सिंघम' का दर्जा रखने वाले भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के अधिकारी विनय तिवारी मुंबई रवाना हो चुके हैं..

बता दें कि बिहार पुलिस की जांच टीम का नेतृत्व करने के लिए पटना सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार शाम मुंबई पहुंचे और फिर उन्हें बीएमसी की ओर से क्वारंटीन किया गया, इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर आज पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक होनेवाली है. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

  • जीवन अपार है
    संभावनाओ का सार है
    तू चलता चला चल
    ए पथिक!
    बस इतना समझ
    कि रास्ता जीत
    और मंजिल हार है
    कि चलना जीत
    और रुकना हार है
    कि चेतना जीत
    और जड़ता हार है@Hindi_Kavitaa @kavitakosh@kavishala @NishantJain1111 @SukirtiMadhav #TuesdayThoughts
    [यह फोटो कोरोना काल के पूर्व की है] pic.twitter.com/B49fDEicpk

    — Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं विनय तिवारी...
उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी और 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी माना जाता है. साल 2019 में उनको पटना सेंट्रल का नया सिटी एसपी बनाया गया था. इससे पहले वह गोपालगंज में सदर एसडीपीओ पद पर तैनात थे. गोपालगंज में विनय तिवार की छवि 'सिंघम' वाली थी.

हाल ही में विनय तिवारी एक अलग कारण से सुर्खियों मे आए थे. कोरोना महामारी के बीच विनय तिवारी ने एक शानदार कविता लिखी. यह कविता उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से आज भी मौजूद है.

  • भीषण महामारी से हम सभी व्यथित है। उसी महामारी की त्रासदी और उस पर विजय पाने की एक कल्पना इस काव्य के माध्यम से की है।आप सभी को शायद इस काव्य से महामारी से लडने के लिए कुछ शक्ति मिले और मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिले। पूरी कविता यहां!https://t.co/qedGncFdUs@DrKumarVishwas pic.twitter.com/GBvgFr6QpR

    — Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना महामारी की त्रासदी पर लिखी कविता
अपनी कविता को वीडियो के माध्यम से साझा करते हुए विनय तिवारी ने लिखा, 'भीषण महामारी से हम सभी व्यथित है. उसी महामारी की त्रासदी और उस पर विजय पाने की एक कल्पना इस काव्य के माध्यम से की है.. आप सभी को शायद इस काव्य से महामारी से लड़ने के लिए कुछ शक्ति मिले और मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिले.'

वीर रस में लिखी इस कविता का वाचन विनय तिवारी ने एक नदी में नाव में बैठे हुए किया और इसे हिंदी के मशहूर कवि डा. कुमार विश्वास से भी साझा किया.

इरफान खान को दी थी श्रृद्धांजलि
यही नहीं, तिवारी गणित के जानकार हैं और मैथेमैटिक्स एंड प्रींसिपल आफ लाइफ नाम की एक पुस्तक भी लिख रहे हैं. तिवारी नैसर्गिक हैं. हर विषय में उनकी रुची है. अभिनेता इरफान खान के निधन पर तिवारी ने छोटी सी कविता के माध्यम से उन्हें श्रृद्धांजलि दी. यह कविता कुछ यू है:

'जीवन आपसे पहले

कुछ और था

आपके जाने के बाद

अब कुछ और हो गया...

सब इरफान हो गया..

सर्वदा आपका कृतज्ञ हो गया..'

  • जीवन आपसे पहले
    कुछ और था
    आपके जाने के बाद
    अब कुछ और हो गया।..
    सब इरफ़ान हो गया।
    सर्वदा आपका कृतज्ञ हो गया।
    ईश्वर आपको बहुत जल्द वापस भेजें#IrrfanKhan #RIPIrrfanKhan #IrfanKhan pic.twitter.com/Oj148h9TDY

    — Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) April 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिता का सपना सच करने के लिए प्रशासनिक सेवा में आए
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनय तिवारी को अपने पिता का सपना सच करने के लिए प्रशासनिक सेवा में आए. इससे पहले वह, बनारस हिन्दु युनिवर्सिटी (बीएचयू) से आईआईटी में ग्रेजुएट हुए. जब उन्होंने आईआईटी, बीएचयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी तो नौकरी करना चाहते थे, लेकिन पिता ने उन्हें प्रेरित किया. आईआईटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें अच्छी नौकरी मिल रही थी लेकिन पिता ने यूपीएससी के लिए प्रेरित किया.

विनय तिवारी, सिटी एसपी, पटना
विनय तिवारी, सिटी एसपी, पटना

पहले प्रयास में रहे असफल
विनय अपने पिता का ख्वाब पूरा करने चाहते थे, इसलिए तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए. दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन पहले प्रयास में असफल रहे. पहले प्रयास में जब उनका चयन नहीं हुआ तो भी पिता ने उनका हिम्मत बांधी. पिता ने कहा कि बड़ी परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता नहीं मिलती.

फिर दोबारा उन्होंने परीक्षा दी और इस बार वो सफल रहे. विनय तिवारी आज भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों को अपने ब्लॉग-ड्रीम स्ट्रगल बी पॉजिटिव के जरिये टिप्स देते हैं.

पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की जांच में जुटी बिहार पुलिस की टीम को अब अपने एक तेज तर्रार आईपीएस अफसर का साथ मिलेगा. बिहार पुलिस में 'सिंघम' का दर्जा रखने वाले भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के अधिकारी विनय तिवारी मुंबई रवाना हो चुके हैं..

बता दें कि बिहार पुलिस की जांच टीम का नेतृत्व करने के लिए पटना सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार शाम मुंबई पहुंचे और फिर उन्हें बीएमसी की ओर से क्वारंटीन किया गया, इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर आज पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक होनेवाली है. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

  • जीवन अपार है
    संभावनाओ का सार है
    तू चलता चला चल
    ए पथिक!
    बस इतना समझ
    कि रास्ता जीत
    और मंजिल हार है
    कि चलना जीत
    और रुकना हार है
    कि चेतना जीत
    और जड़ता हार है@Hindi_Kavitaa @kavitakosh@kavishala @NishantJain1111 @SukirtiMadhav #TuesdayThoughts
    [यह फोटो कोरोना काल के पूर्व की है] pic.twitter.com/B49fDEicpk

    — Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं विनय तिवारी...
उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी और 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी माना जाता है. साल 2019 में उनको पटना सेंट्रल का नया सिटी एसपी बनाया गया था. इससे पहले वह गोपालगंज में सदर एसडीपीओ पद पर तैनात थे. गोपालगंज में विनय तिवार की छवि 'सिंघम' वाली थी.

हाल ही में विनय तिवारी एक अलग कारण से सुर्खियों मे आए थे. कोरोना महामारी के बीच विनय तिवारी ने एक शानदार कविता लिखी. यह कविता उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से आज भी मौजूद है.

  • भीषण महामारी से हम सभी व्यथित है। उसी महामारी की त्रासदी और उस पर विजय पाने की एक कल्पना इस काव्य के माध्यम से की है।आप सभी को शायद इस काव्य से महामारी से लडने के लिए कुछ शक्ति मिले और मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिले। पूरी कविता यहां!https://t.co/qedGncFdUs@DrKumarVishwas pic.twitter.com/GBvgFr6QpR

    — Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना महामारी की त्रासदी पर लिखी कविता
अपनी कविता को वीडियो के माध्यम से साझा करते हुए विनय तिवारी ने लिखा, 'भीषण महामारी से हम सभी व्यथित है. उसी महामारी की त्रासदी और उस पर विजय पाने की एक कल्पना इस काव्य के माध्यम से की है.. आप सभी को शायद इस काव्य से महामारी से लड़ने के लिए कुछ शक्ति मिले और मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिले.'

वीर रस में लिखी इस कविता का वाचन विनय तिवारी ने एक नदी में नाव में बैठे हुए किया और इसे हिंदी के मशहूर कवि डा. कुमार विश्वास से भी साझा किया.

इरफान खान को दी थी श्रृद्धांजलि
यही नहीं, तिवारी गणित के जानकार हैं और मैथेमैटिक्स एंड प्रींसिपल आफ लाइफ नाम की एक पुस्तक भी लिख रहे हैं. तिवारी नैसर्गिक हैं. हर विषय में उनकी रुची है. अभिनेता इरफान खान के निधन पर तिवारी ने छोटी सी कविता के माध्यम से उन्हें श्रृद्धांजलि दी. यह कविता कुछ यू है:

'जीवन आपसे पहले

कुछ और था

आपके जाने के बाद

अब कुछ और हो गया...

सब इरफान हो गया..

सर्वदा आपका कृतज्ञ हो गया..'

  • जीवन आपसे पहले
    कुछ और था
    आपके जाने के बाद
    अब कुछ और हो गया।..
    सब इरफ़ान हो गया।
    सर्वदा आपका कृतज्ञ हो गया।
    ईश्वर आपको बहुत जल्द वापस भेजें#IrrfanKhan #RIPIrrfanKhan #IrfanKhan pic.twitter.com/Oj148h9TDY

    — Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) April 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिता का सपना सच करने के लिए प्रशासनिक सेवा में आए
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनय तिवारी को अपने पिता का सपना सच करने के लिए प्रशासनिक सेवा में आए. इससे पहले वह, बनारस हिन्दु युनिवर्सिटी (बीएचयू) से आईआईटी में ग्रेजुएट हुए. जब उन्होंने आईआईटी, बीएचयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी तो नौकरी करना चाहते थे, लेकिन पिता ने उन्हें प्रेरित किया. आईआईटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें अच्छी नौकरी मिल रही थी लेकिन पिता ने यूपीएससी के लिए प्रेरित किया.

विनय तिवारी, सिटी एसपी, पटना
विनय तिवारी, सिटी एसपी, पटना

पहले प्रयास में रहे असफल
विनय अपने पिता का ख्वाब पूरा करने चाहते थे, इसलिए तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए. दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन पहले प्रयास में असफल रहे. पहले प्रयास में जब उनका चयन नहीं हुआ तो भी पिता ने उनका हिम्मत बांधी. पिता ने कहा कि बड़ी परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता नहीं मिलती.

फिर दोबारा उन्होंने परीक्षा दी और इस बार वो सफल रहे. विनय तिवारी आज भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों को अपने ब्लॉग-ड्रीम स्ट्रगल बी पॉजिटिव के जरिये टिप्स देते हैं.

Last Updated : Aug 3, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.