ETV Bharat / state

अभिभावक संघ ने केके पाठक का पुतला फूंका, इनकम टैक्स गोलंबर पर सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध

Bihar Government School Holiday बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी होते ही बवाल शुरू हो गया. कैलेंडर में रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन की छुट्टियों की कटौती की गयी है. आज पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर ऑल इंडिया अभिभावक संघ ने केके पाठक का पुतला जलाया. पढ़ें, विस्तार से.

केके पाठक का पुतला फूंका
केके पाठक का पुतला फूंका
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 4:45 PM IST

केके पाठक का पुतला फूंका.

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने 2024 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी किया. कैलेंडर में हिंदु पर्व पर छुट्टियों में कटौती की गयी है. नया छुट्टी कैलेंडर जो जारी किया गया है उसमें हिंदू और मुस्लिम वर्ग के लिए अलग-अलग छुट्टियां घोषित की गई है. इस पर चौतरफा विरोध हो रहा है. इस मुद्दे पर विपक्ष भी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. शिक्षक भी नाराज हैं. अब अभिभावक भी विरोध करने लगे हैं.

सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध
सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध.

छुट्टी का कैलेंडर फिर से जारी करेंः पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर शनिवार को ऑल इंडिया अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पुतला फूंका. अवकाश कैलेंडर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजपा के युवा नेता अमित कुमार भी मौजूद रहे. अमित ने कहा कि विभाग छुट्टी कैलेंडर पर पुनः विचार करके जारी करें. शिक्षा के मंदिर में इस तरह से जात पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हाथों से तमाम चीजें निकलती जा रही है.

सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध
सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध



"केके पाठक हमेशा अपने कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं. छुट्टी कैलेंडर घोषित की गयी है इसमें सरासर के के पाठक का दोष है. उन्होंने हिंदुओं के साथ छलावा किया है. केके पाठक के इस कैलेंडर से हिंदुओं को काफी ठेस पहुंचा है. हम लोगों का मानना है कि दोनों समुदाय को ध्यान में रखते हुए एक कैलेंडर घोषित किया जाए. तुष्टिकरण की राजनीति करना बंद करें."- अमित कुमार, भाजपा युवा नेता

केके पाठक का पुतला फूंका
केके पाठक का पुतला फूंका

जाति के नाम पर बंटवाराः अमित कुमार ने कहा कि जाति, धर्म पर नेताओं के द्वारा राजनीति की जाती है, लेकिन अब तो बिहार के शिक्षा विभाग राजनीति कर रहा है. शिक्षा विभाग के मंत्री जो खुद रामायण पर बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं, उनको समझ होनी चाहिए कि हर जाति धर्म के लोग शिक्षक हैं. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर हैं, लेकिन उनको जानकारी ही नहीं है कि गुरु के ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है. गुरु में ही जाति के नाम पर बंटवारा करने का काम कर रहे हैं.

220 दिन खुले रहेंगे स्कूलः बिहार शिक्षा विभाग ने साल 2024 में छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार छुट्टियों में भारी कटौती की गई है. पूर्व में महापुरुषों के जयंती के मौके पर अवकाश नहीं था, लेकिन अब इस दिन को छट्टी के लिस्ट में शामिल किया गया है. निर्देश भी दिया गया है कि इस दिन को विद्यालय में हर हाल में सेलिब्रेट करना है. हरतालिका तीज, जितिया, भाई दूज, रक्षा बंधन, मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही कई छुट्टी में कटौती की गई है.

इसे भी पढ़ेंः धार्मिक आधार पर स्कूलों में छुट्टी क्यों? NCPCR ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

इसे भी पढ़ेंः 'आजादी के बाद पहली बार स्कूलों में दो कैलेंडर जारी', सरकारी विद्यालय में छुट्टी पर सुशील मोदी का तंज

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं नीतीश', सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर बीजेपी का पोस्टर वार

इसे भी पढ़ेंः छुट्टी कैलेंडर के विरोध करने वाले शिक्षकों पर शुरू हुई कार्रवाई, विभाग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

केके पाठक का पुतला फूंका.

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने 2024 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी किया. कैलेंडर में हिंदु पर्व पर छुट्टियों में कटौती की गयी है. नया छुट्टी कैलेंडर जो जारी किया गया है उसमें हिंदू और मुस्लिम वर्ग के लिए अलग-अलग छुट्टियां घोषित की गई है. इस पर चौतरफा विरोध हो रहा है. इस मुद्दे पर विपक्ष भी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. शिक्षक भी नाराज हैं. अब अभिभावक भी विरोध करने लगे हैं.

सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध
सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध.

छुट्टी का कैलेंडर फिर से जारी करेंः पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर शनिवार को ऑल इंडिया अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का पुतला फूंका. अवकाश कैलेंडर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजपा के युवा नेता अमित कुमार भी मौजूद रहे. अमित ने कहा कि विभाग छुट्टी कैलेंडर पर पुनः विचार करके जारी करें. शिक्षा के मंदिर में इस तरह से जात पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हाथों से तमाम चीजें निकलती जा रही है.

सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध
सरकारी स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर का विरोध



"केके पाठक हमेशा अपने कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं. छुट्टी कैलेंडर घोषित की गयी है इसमें सरासर के के पाठक का दोष है. उन्होंने हिंदुओं के साथ छलावा किया है. केके पाठक के इस कैलेंडर से हिंदुओं को काफी ठेस पहुंचा है. हम लोगों का मानना है कि दोनों समुदाय को ध्यान में रखते हुए एक कैलेंडर घोषित किया जाए. तुष्टिकरण की राजनीति करना बंद करें."- अमित कुमार, भाजपा युवा नेता

केके पाठक का पुतला फूंका
केके पाठक का पुतला फूंका

जाति के नाम पर बंटवाराः अमित कुमार ने कहा कि जाति, धर्म पर नेताओं के द्वारा राजनीति की जाती है, लेकिन अब तो बिहार के शिक्षा विभाग राजनीति कर रहा है. शिक्षा विभाग के मंत्री जो खुद रामायण पर बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं, उनको समझ होनी चाहिए कि हर जाति धर्म के लोग शिक्षक हैं. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर हैं, लेकिन उनको जानकारी ही नहीं है कि गुरु के ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है. गुरु में ही जाति के नाम पर बंटवारा करने का काम कर रहे हैं.

220 दिन खुले रहेंगे स्कूलः बिहार शिक्षा विभाग ने साल 2024 में छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार छुट्टियों में भारी कटौती की गई है. पूर्व में महापुरुषों के जयंती के मौके पर अवकाश नहीं था, लेकिन अब इस दिन को छट्टी के लिस्ट में शामिल किया गया है. निर्देश भी दिया गया है कि इस दिन को विद्यालय में हर हाल में सेलिब्रेट करना है. हरतालिका तीज, जितिया, भाई दूज, रक्षा बंधन, मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही कई छुट्टी में कटौती की गई है.

इसे भी पढ़ेंः धार्मिक आधार पर स्कूलों में छुट्टी क्यों? NCPCR ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

इसे भी पढ़ेंः 'आजादी के बाद पहली बार स्कूलों में दो कैलेंडर जारी', सरकारी विद्यालय में छुट्टी पर सुशील मोदी का तंज

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं नीतीश', सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर बीजेपी का पोस्टर वार

इसे भी पढ़ेंः छुट्टी कैलेंडर के विरोध करने वाले शिक्षकों पर शुरू हुई कार्रवाई, विभाग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.