पटना: किसान संघर्ष समन्वय समिति पटना ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत संघर्षरत किसानों के समर्थन में पीर अली पार्क गांधी मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला. भगत सिंह चौक गांधी मैदान आकर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया.
किसानों की जमीन हड़पने की साजिश
सभा को संबोधित करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर तीन कृषि कानून लाकर किसानों की जमीन हड़पने की साजिश कर रही है. केंद्र सरकार किसानों पर दमन करके आंदोलन को दबाना चाहती है.
8 दिसंबर को भारत बंद
सरकार किसान संगठनों से वार्ता तो कर रही है. लेकिन किसानों के हित के बारे में नहीं सोचकर पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के बारे में ज्यादा चिंतित है. तीनों काला कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा. उक्त संगठन 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद को भी सफल बनाएगी.
कई नेता रहे मौजूद
सभा को संबोधित करने वाले में किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभु राज नारायण राव, राम जीवन सिंह, सोने लाल प्रसाद, बैजनाथ सिंह, अमेरिका महतो, रघुनाथ गांधी, विंदेश्वरी सिंह, ऋषि आनंद, वी वी सिंह प्रमुख रहे. सभा का संचालन मनोज कुमार चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम में कुशवाहा नंदन, रास बिहारी सिंह, तारकेश्वर ओझा, अरुण मिश्रा, राजकुमार शाही सहित अन्य मौजूद रहे.