बक्सर: बक्सर के चौसा में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पहुंचकर उनके आंदोलन को तेज करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वो सरकार को 1 महीने का समय दे रहे हैं. एक महीने के अंदर अगर मुआवजे से संबंधित मामले नहीं निपटते हैं तो वो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान बक्सर में ट्रैक्टर रैली निकालें. इस दिन को हमलोग ट्रैक्टर दिवस के रूप में मनाते हैं.
ये भी पढ़ें- Buxar Kisan Andolan: बक्सर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, महापंचायत को लेकर दिया ये जवाब
''सरकार को 1 महीने का वक्त है. उसके बाद हम कोई भी डेट देकर हम यहां आएंगे. जहां-जहां भूमि अधिग्रहण का मुद्दा है वहां-वहां जाएंगे. अगर यात्रा की जरूरत पड़ेगी तो यात्रा भी करेंगे. यहां का किसान ट्रैक्टर से यात्रा निकालेगा. 26 जनवरी को हमारा ट्रैक्टर दिवस भी मनाते हैं. आपको 9 से 11 के बीच ट्रैक्टर यात्रा भी निकालनी होगी. यही मैदान होगा और पूरा मैदान ट्रैक्टर पर लगे तिरंगे से भर जाना चाहिए.''- राकेश टिकैत, किसान नेता
राकेश टिकैत का ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान: राकेश टिकैत ने किसानों को कहा कि वो उनके भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर जो नाइंसाफी हुई हैं उसके खिलाफ हम खड़े हैं. न्याय के लिए जहां भी जाना होगा हम आपके साथ रहेंगे. यात्रा भी निकालना होगा तो यात्रा भी निकालेंगे. उन्होने 26 जनवरी को बक्सर के चौसा मैदान में ही ट्रैक्टर रैली निकालने का आह्वान किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पूरा मैदान ट्रैक्टर से भर जाना चाहिए.
बक्सर में धरने का 92वां दिन: आपको बता दें कि सोमवार को किसानों के धरने का 92वां दिन था. चौसा के किसान अधिग्रहित जमीन के लिए 2022 के रेट पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसान की जमीन रेल कॉरिडोर और थर्मल पावर के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए अधिग्रहित की गई थी. जिसको लेकर पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था. किसान और उसके परिवार की पिटाई के विरोध में किसानों ने चौसा पावर प्लांट के अंदर घुसकर आगजनी की थी. किसानों की डिमांड और विरोध पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.