ETV Bharat / state

पटना: संत कैरेंस स्कूल के छात्र का छात्र ने ही किया अपहरण, दो घंटे में छोड़ा - 9th student kidnapped

पटना में संत कैरेन्स स्कूल के 9वीं का छात्र का रहस्मयी ढंग से अपहरण हो गया था. दो घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने 50 रुपए देकर छात्र को कंकड़बाग में छोड़ दिया. अपहरण करने वाला भी उसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:07 PM IST

पटना: जिले के दानापुर में बच्चों के आपसी विवाद ने आपराधिक रुप ले लिया. दरअसल, गोला रोड के संत कैरेंस स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र राहुल वर्मा को स्कूल छूटने के बाद अगवा कर लिया गया था. राहुल वर्मा सर्वोदय नगर का रहने वाला है. अपहरण करने वाला भी उसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है. अपहरण का कारण आपसी कहासुनी बताया गया है.

छात्र का रहस्मयी ढंग से अपहरण
छात्र का रहस्मयी ढंग से अपहरण

ये भी पढ़ें- रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क में लॉकडाउन से दिसंबर तक आए 190 मामले

छात्र का रहस्मयी तरीके से अपहरण
बताया जा रहा है कि हर्ष नाम के लड़के ने कुछ लड़कों के साथ मिलकर राहुल का अपहरण किया था. वो भी सन्त कैरेन्स स्कूल का छात्र है. अगवा छात्र राहुल की मां को जब इस बात की जानकारी उसके पड़ोसी से मिली, तो उन्होंने देर किये बिना इसकी खबर अपहरण करने वाले छात्र की मां को दी. राहुल की मां ने तुरंत इसकी खबर घटना स्थल पर पहुंचकर रूपसपुर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

स्कूल छात्र को किडनैपर्स ने छोड़ा

ये भी पढ़ें- पटना: अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

किडनैपर्स ने छात्र को छोड़ा
दानापुर के गोला रोड के संत करेन्स स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र राहुल वर्मा का स्कूल छूटने के बाद तीन मोटरसाइकिल सवार आये और जबरन मारपीट करते हुये अपहरण कर लिया. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करने की बात कही जा रहा है. साथ ही पुलिस ने कहा कि राहुल वर्मा को कंकड़बाग से अपहर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित रूपसपुर थाना लाया गया है. पुलिस प्रशासन घटना के हर पहलू की जांच में जुट गया है.

पटना: जिले के दानापुर में बच्चों के आपसी विवाद ने आपराधिक रुप ले लिया. दरअसल, गोला रोड के संत कैरेंस स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र राहुल वर्मा को स्कूल छूटने के बाद अगवा कर लिया गया था. राहुल वर्मा सर्वोदय नगर का रहने वाला है. अपहरण करने वाला भी उसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है. अपहरण का कारण आपसी कहासुनी बताया गया है.

छात्र का रहस्मयी ढंग से अपहरण
छात्र का रहस्मयी ढंग से अपहरण

ये भी पढ़ें- रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क में लॉकडाउन से दिसंबर तक आए 190 मामले

छात्र का रहस्मयी तरीके से अपहरण
बताया जा रहा है कि हर्ष नाम के लड़के ने कुछ लड़कों के साथ मिलकर राहुल का अपहरण किया था. वो भी सन्त कैरेन्स स्कूल का छात्र है. अगवा छात्र राहुल की मां को जब इस बात की जानकारी उसके पड़ोसी से मिली, तो उन्होंने देर किये बिना इसकी खबर अपहरण करने वाले छात्र की मां को दी. राहुल की मां ने तुरंत इसकी खबर घटना स्थल पर पहुंचकर रूपसपुर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

स्कूल छात्र को किडनैपर्स ने छोड़ा

ये भी पढ़ें- पटना: अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

किडनैपर्स ने छात्र को छोड़ा
दानापुर के गोला रोड के संत करेन्स स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र राहुल वर्मा का स्कूल छूटने के बाद तीन मोटरसाइकिल सवार आये और जबरन मारपीट करते हुये अपहरण कर लिया. वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करने की बात कही जा रहा है. साथ ही पुलिस ने कहा कि राहुल वर्मा को कंकड़बाग से अपहर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित रूपसपुर थाना लाया गया है. पुलिस प्रशासन घटना के हर पहलू की जांच में जुट गया है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.