ETV Bharat / state

किडनैपर्स बैंक अकाउंट में मांग रहे फिरौती, रकम ट्रांसफर करते ही 6 गिरफ्तार, अगवा युवक भी बरामद - आयुष भारद्वाज बरामद

अपहृत आयुष भारद्वाज को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं 6 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी पटना में किराए के मकान में अलग-अलग जगह रहकर अपराध करते थे.

Aayush Bhardwaj recovered safely
Aayush Bhardwaj recovered safely
author img

By

Published : May 30, 2021, 7:23 PM IST

Updated : May 30, 2021, 8:03 PM IST

पटना: दानापुर शाहपुर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में अपहृत आयुष भारद्वाज मठियापुर निवासी को सकुशल बरामद करते हुए 6 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि शाहपुर के मथियापुर में अपहृत युवक को एक दिन के अन्दर पुलिस ने बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़े: समस्तीपुर: बंधन बैंक लूट कांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

डेढ़ लाख की फिरौती की मांग
बताया जाता है कि मठियापुर से सुधीर कुमार के पुत्र आयुष भारद्वाज का अपहरण कर लिया गया था और परिजनों से डेढ़ लाख फिरौती की मांग की जा रही थी. जिसके बाद परिजनों ने पहले तो डरकर अपराधिओं के खाते में तीस हजार ट्रांसफर किया. बाद में जब यह बात पुलिस को बताई तो पुलिस हरकत में आई और फिर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई में जुट गई.

Aayush Bhardwaj recovered safely
अगवा युवक सकुशल बरामद

6 अपराधी गिरफ्तार
इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि रूपसपुर के रामजयपाल नगर के एक अपार्टमेंट में अपराधियों ने आयुष भारद्वाज को रखा है. जिसके बाद जब छापेमारी की गयी तो, अपहरण में शामिल 6 अपराधिओं के साथ अपहृत आयुष भारद्वाज को सकुशल बरामद किया गया है पकड़े गये अपराधियों में उत्तर प्रदेश गाजीपुर के रहनेवाले अंकुर कुमार के साथ बिरजू, रितेश, आदर्श, अमित और अविनाश शामिल है. यह सभी पटना में किराए के मकान में अलग-अलग जगह रहकर अपराध करते थे.

आयुष भारद्वाज सकुशल बरामद
प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि शाहपुर थानाक्षेत्र के मठियापुर गांव से आयुष भारद्वाज का कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है और पैसे की मांग की जा रही है. सूचना के के मुताबिक थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल 6 अपराधियों को रूपसपुर थानान्तर्गत एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया और अपहृत आयुष भारद्वाज को सकुशल बरामद किया गया.

पटना: दानापुर शाहपुर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में अपहृत आयुष भारद्वाज मठियापुर निवासी को सकुशल बरामद करते हुए 6 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि शाहपुर के मथियापुर में अपहृत युवक को एक दिन के अन्दर पुलिस ने बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़े: समस्तीपुर: बंधन बैंक लूट कांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

डेढ़ लाख की फिरौती की मांग
बताया जाता है कि मठियापुर से सुधीर कुमार के पुत्र आयुष भारद्वाज का अपहरण कर लिया गया था और परिजनों से डेढ़ लाख फिरौती की मांग की जा रही थी. जिसके बाद परिजनों ने पहले तो डरकर अपराधिओं के खाते में तीस हजार ट्रांसफर किया. बाद में जब यह बात पुलिस को बताई तो पुलिस हरकत में आई और फिर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई में जुट गई.

Aayush Bhardwaj recovered safely
अगवा युवक सकुशल बरामद

6 अपराधी गिरफ्तार
इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि रूपसपुर के रामजयपाल नगर के एक अपार्टमेंट में अपराधियों ने आयुष भारद्वाज को रखा है. जिसके बाद जब छापेमारी की गयी तो, अपहरण में शामिल 6 अपराधिओं के साथ अपहृत आयुष भारद्वाज को सकुशल बरामद किया गया है पकड़े गये अपराधियों में उत्तर प्रदेश गाजीपुर के रहनेवाले अंकुर कुमार के साथ बिरजू, रितेश, आदर्श, अमित और अविनाश शामिल है. यह सभी पटना में किराए के मकान में अलग-अलग जगह रहकर अपराध करते थे.

आयुष भारद्वाज सकुशल बरामद
प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि शाहपुर थानाक्षेत्र के मठियापुर गांव से आयुष भारद्वाज का कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है और पैसे की मांग की जा रही है. सूचना के के मुताबिक थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल 6 अपराधियों को रूपसपुर थानान्तर्गत एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया और अपहृत आयुष भारद्वाज को सकुशल बरामद किया गया.

Last Updated : May 30, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.